ऊना:"मैं चार-पांच साल से बहुत परेशान हूं. मेंटली टॉर्चर हो रहा हूं. मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मैं बॉर्डर पर तैनात हूं, ऐसे में मैं देश की रक्षा करूं या फिर घर की रक्षा करूं. अगर मंगलवार तक मेरी सुनवाई नहीं हुई तो मैं मंगलवार को 11 बजे धरने पर बैठ जाऊंगा." ये बात आईटीबीपी के एक जवान ने कही. जो कि अपने घर के लिए रास्ते की समस्या को लेकर वर्दी में ही परिवार सहित ऊना डीसी कार्यालय पहुंचे. आईटीबीपी जवान ने एडीसी ऊना को अपनी समस्या के संबंध में ज्ञापन पत्र सौंपा और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.
स्कूल की चारदीवारी से बंद हुआ रास्ता
ऊना जिले की ग्राम पंचायत बहडाला के निवासी आईटीबीपी जवान गुरबचन सिंह अपने परिवार और गांव के किसानों के साथ शनिवार को ऊना में डीसी ऑफिस पहुंचे. जहां गुरबचन सिंह ने अपने घर और खेतों के लिए जाने वाले रास्ते की समस्या एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर के सामने रखी और इसको लेकर ज्ञापन भी सौंपा. दरअसल गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चारदीवारी का निर्माण होने के चलते इसी मैदान से होकर उनके घर को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. इसके अलावा इसी रास्ते से ही किसान भी अपने खेतों तक पहुंचते थे. मगर स्कूल मैदान की चारदीवारी होने के चलते इन सभी लोगों पर रास्ते के संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
धरने पर बैठने की दी चेतावनी
आईटीबीपी जवान गुरबचन सिंह ने कहा, "मेरा मकान बहुत पहले का बना हुआ है, लेकिन अब उसके लिए रास्ता नहीं है. मैंने साल 2022 में जिला प्रशासन के सामने ये समस्या रखी थी. उस समय एसडीएम ने मौके पर जायजा करके मेरे घर और किसानों की समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग को 3 मीटर रास्ते देने के लिए कहा था. मगर उसके बाद कहीं मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में मैं कहां जाऊं. अगर मंगलवार तक मेरी सुनवाई नहीं की जाती है, तो मैं मंगलवार को 11 बजे धरने पर बैठ जाऊंगा."