शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट लगातार जारी है और संकट के बादल हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर लगातार मंडरा रहे हैं. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाम कांग्रेस संगठन का विवाद जगजाहिर हो चुका है. जिसके कारण राज्यसभा चुनाव में मिली हार किसी फजीहत से कम नहीं है. इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ये हम नहीं बल्कि तस्वीरें कह रही हैं.
कैबिनेट बैठक छोड़कर निकले रोहित ठाकुर
दरअसल शनिवार को शिमला सचिवालय में सुक्खू कैबिनेट की बैठक हो रही थी और पत्रकार बैठक खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मीटिंग बीच में छोड़कर ही बाहर निकल गए. इसके कुछ देर बाद ही डिप्टी सीएम मीटिंग हॉल से बाहर निकलते हैं और रोहित ठाकुर को अपने साथ लेकर आते हैं. ये सारी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हुई हैं.
क्या रोहित ठाकुर भी नाराज हैं ?
बताया जा रहा है कि रोहित ठाकुर किसी बात से नाराज थे और बैठक बीच में छोड़कर ही बाहर निकल गए. वैसे तो किसी कैबिनेट बैठक से मंत्री का यूं बाहर निकलना सवाल खड़ा करता है लेकिन जिस संकट से अभी हिमाचल की सुक्खू सरकार घिरी हैं. उस दौर में ये वाक्या बता रहा है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.