ETV Bharat / state

हिमाचल से बाहर हैं कांग्रेस के ये बड़े नेता, यहां जानें वजह - CM SUKHU DELHI VISIT

हिमाचल में कांग्रेस के तीन बड़े नेता प्रदेश से बाहर हैं. ये नेता दिल्ली गए हैं. डिटेल में पढ़ें खबर...

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 12:41 PM IST

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस के तीन बड़े नेता आज प्रदेश से बाहर रहेंगे. कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य दिल्ली पहुंच गए हैं.

प्रदेश के सभी नेताओं को हाईकमान से कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश जारी हुए थे. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को नए कांग्रेस दफ्तर का दिल्ली में उद्घाटन किया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत हिमाचल के बड़े नेता भी शामिल रहे. नए मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन रखा गया है. इसकी आधारशिला साल 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने रखी थी जो अब 15 साल बाद बनकर तैयार हुआ है.

आज शीर्ष नेतृत्व से हो सकती है मुलाकात

दिल्ली दौरे के दौरान आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो सकती है. इस दौरान दिल्ली चुनाव सहित प्रदेश में गठित होने वाली नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा हो सकती है. अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की राज्य, जिला और प्रदेश कार्यकारिणी को भंग की है.

ऐसे में प्रदेश में नए सिरे से संगठन का गठन किया जाना है. इसको लेकर दिल्ली में चर्चा हो सकती है. हालांकि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. ऐसे में प्रदेश में दिल्ली के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद ही नई कार्यकारिणी के गठन की संभावना जताई जा रही है.

कांगड़ा प्रवास पर जाएंगे सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अगले एक सप्ताह तक कांगड़ा के प्रवास पर रहेंगे. कांगड़ा के धर्मशाला से सुक्खू एक सप्ताह तक सरकार चलाएंगे. इससे पहले सीएम सुक्खू का 15 जनवरी को कांगड़ा जाने का कार्यक्रम था लेकिन अचानक दिल्ली दौरे के कारण इसमें अब बदलाव हुआ है. कांग्रेस भवन के उद्घाटन के बाद सीएम सुक्खू गुरुवार शाम तक शिमला लौट आयेंगे. इसके बाद शिमला से मुख्यमंत्री कांगड़ा प्रवास पर जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के करीबी इस युवा नेता को मिली बड़ी जिम्मेवारी, मिला ये बड़ा ओहदा

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस के तीन बड़े नेता आज प्रदेश से बाहर रहेंगे. कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य दिल्ली पहुंच गए हैं.

प्रदेश के सभी नेताओं को हाईकमान से कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश जारी हुए थे. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को नए कांग्रेस दफ्तर का दिल्ली में उद्घाटन किया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत हिमाचल के बड़े नेता भी शामिल रहे. नए मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन रखा गया है. इसकी आधारशिला साल 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने रखी थी जो अब 15 साल बाद बनकर तैयार हुआ है.

आज शीर्ष नेतृत्व से हो सकती है मुलाकात

दिल्ली दौरे के दौरान आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो सकती है. इस दौरान दिल्ली चुनाव सहित प्रदेश में गठित होने वाली नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा हो सकती है. अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की राज्य, जिला और प्रदेश कार्यकारिणी को भंग की है.

ऐसे में प्रदेश में नए सिरे से संगठन का गठन किया जाना है. इसको लेकर दिल्ली में चर्चा हो सकती है. हालांकि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. ऐसे में प्रदेश में दिल्ली के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद ही नई कार्यकारिणी के गठन की संभावना जताई जा रही है.

कांगड़ा प्रवास पर जाएंगे सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अगले एक सप्ताह तक कांगड़ा के प्रवास पर रहेंगे. कांगड़ा के धर्मशाला से सुक्खू एक सप्ताह तक सरकार चलाएंगे. इससे पहले सीएम सुक्खू का 15 जनवरी को कांगड़ा जाने का कार्यक्रम था लेकिन अचानक दिल्ली दौरे के कारण इसमें अब बदलाव हुआ है. कांग्रेस भवन के उद्घाटन के बाद सीएम सुक्खू गुरुवार शाम तक शिमला लौट आयेंगे. इसके बाद शिमला से मुख्यमंत्री कांगड़ा प्रवास पर जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के करीबी इस युवा नेता को मिली बड़ी जिम्मेवारी, मिला ये बड़ा ओहदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.