बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन है IPS स्वीटी सहरावत? BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बीच हो रही चर्चा, जानिए - IPS SWEETY SAHRAWAT

आधी रात अभ्यर्थियों का हंगामा और लाठीचार्ज से चर्चा में आई एक महिला IPS जिसका नाम सुर्खियों में है..आखिर कौन है ये 'लेडी सिंघम' ?

BPSC Protest
आईपीएस स्वीटी सहरावत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2024, 6:40 PM IST

पटना: राजधानी पटना में बीपीएससी 70वीं PT परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर कल देर शाम पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. लाठीचार्ज का आदेश पटना की सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने दिया था. प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के बाद पटना की सिटी एसपी स्वीटी सहरावत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.

कौन हैं स्वीटी सहरावत?: स्वीटी सहरावत 2019 बैच की बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. 2019 में स्वीटी सहरावत ने यूपीएससी एग्जाम में 187वां रैंक हासिल किया. स्वीटी मूल रूप से दिल्ली के रामजानपुर गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थे, जिनकी 2013 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. पिता की मृत्यु के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरी लगन के साथ पढ़ाई जारी रखी और उन्होंने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री प्राप्त की.

BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्च (ETV Bharat)

स्वीटी सहरावत ने पिता के सपने को किया पूरा: बता दें कि स्वीटी सहरावत ने पिता के आईएएस अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने के लिए डिजाइन इंजीनियर की जॉब छोड़ दी थी. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. 2019 में यूपीएससी एक्जाम पास आउट होने के बाद उनको बिहार कैडर आवंटित किया गया. उनकी पहली पोस्टिंग बिहार के औरंगाबाद जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक यानी एएसपी के रूप में हुई.

कड़क अधिकारी की बनी पहचान: बिहार के औरंगाबाद जिले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यानी एसडीएपीओ के रूप में तैनात किया गया. इस पद पर रहते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी काबिलियत दिखाई. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो या सड़कों पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की बात हो स्वीटी सेहरावत एसडीपीओ के रूप में औरंगाबाद में चर्चा में रही.

पहली पोस्टिंग से ही सुर्खियों में स्वीटी सहरावत (ETV Bharat)

पहली पोस्टिंग से ही बटोरी सुर्खियां: पिछले साल 4 सितंबर में आईपीएस स्वीटी सहरावत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे केरल के पूर्व राज्यपाल और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी निखिल कुमार से कहासुनी करते हुए नजर आईं. निखिल कुमार ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर स्वीटी सहरावत से मुलाकात की थी.

पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार से हुई कहासुनी:पूर्व राज्यपाल एसडीपीओ से कानून-व्यवस्था को लेकर बात करना चाहते थे, लेकिन वह मिलने का समय नहीं दे रही थीं. ऑफिस में भी फोन नहीं उठने के बाद पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सीधे एएसपी के घर पहुंच गए. स्वीटी सहरावत और पूर्व आईपीएस अधिकारी व पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के बीच कहासुनी का यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था.

एक बार फिर चर्चा में आई स्वीटी सहरावत (ETV Bharat)

पटना हुआ तबादला: पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार से कहासुनी की घटना के बाद स्वीटी सहरावत का तबादला पटना सदर के सीडीपीओ के रूप में कर दिया गया. बाद में स्वीटी सहरावत को पटना में ही सेंट्रल एसपी के पद पर तैनात किया गया.

लाठीचार्ज के बाद फिर सुर्खियों में स्वीटी सहरावत: स्वीटी सहरावत कल से एक बार फिर से सुर्खियों में है. बीते कल पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा 70वीं परीक्षा को रद्द करने को लेकर गांधी मैदान से प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. पटना के जेपी गोलंबर से डाकबंगला के बीच पुलिस ने आंदोलन को रोकने के लिए बेरिकेटिंग की थी. प्रदर्शनकारियों को रोकने की जिम्मेदारी पटना पुलिस की सेंट्रल सिटी एसपी स्वीटी सहरावत के हाथों में थी.

लाठी चार्ज के बाद सुर्खियों में: वहीं स्वीटी सहरावत ने बीते कल बार-बार अभ्यर्थियों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की लेकिन आंदोलनकारी अपना आंदोलन समाप्त करने के लिए राजी नहीं थे. अंत में स्वीटी सहरावत के आदेश पर पटना पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पहले वाटर कैनन फिर लाठी चार्ज किया. जिसमें दर्जनों छात्र बुरी तरीके से घायल हो गए. पुलिस की लाठीचार्ज के बाद विपक्षी पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने इसके लिए सरकार को दोषी ठहराया है. वहीं प्रशांत किशोर ने इसके लिए वहां पर तैनात स्वीटी सहरावत को भी दोषी कहा है.

पढ़ें-Aurangabad News: 'घर पर नहीं मिलती..ऑफिस चलिए..' ये सुनते ही भड़के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, SDPO की लगाई क्लास - etv bharat bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details