पटना: राजधानी पटना में बीपीएससी 70वीं PT परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर कल देर शाम पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. लाठीचार्ज का आदेश पटना की सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने दिया था. प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के बाद पटना की सिटी एसपी स्वीटी सहरावत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.
कौन हैं स्वीटी सहरावत?: स्वीटी सहरावत 2019 बैच की बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. 2019 में स्वीटी सहरावत ने यूपीएससी एग्जाम में 187वां रैंक हासिल किया. स्वीटी मूल रूप से दिल्ली के रामजानपुर गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थे, जिनकी 2013 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. पिता की मृत्यु के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरी लगन के साथ पढ़ाई जारी रखी और उन्होंने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री प्राप्त की.
स्वीटी सहरावत ने पिता के सपने को किया पूरा: बता दें कि स्वीटी सहरावत ने पिता के आईएएस अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने के लिए डिजाइन इंजीनियर की जॉब छोड़ दी थी. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. 2019 में यूपीएससी एक्जाम पास आउट होने के बाद उनको बिहार कैडर आवंटित किया गया. उनकी पहली पोस्टिंग बिहार के औरंगाबाद जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक यानी एएसपी के रूप में हुई.
कड़क अधिकारी की बनी पहचान: बिहार के औरंगाबाद जिले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यानी एसडीएपीओ के रूप में तैनात किया गया. इस पद पर रहते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी काबिलियत दिखाई. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो या सड़कों पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की बात हो स्वीटी सेहरावत एसडीपीओ के रूप में औरंगाबाद में चर्चा में रही.
पहली पोस्टिंग से ही बटोरी सुर्खियां: पिछले साल 4 सितंबर में आईपीएस स्वीटी सहरावत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे केरल के पूर्व राज्यपाल और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी निखिल कुमार से कहासुनी करते हुए नजर आईं. निखिल कुमार ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर स्वीटी सहरावत से मुलाकात की थी.