सोलन: हाल ही में हिमाचल की राजनीति में चर्चा में रही बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज लंबी छुट्टी के बाद जल्द ही अपना कार्यभार संभाल सकती हैं. आईपीएस अधिकारी ने बीते कल सोमवार को शिमला में निगम बिहार स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की है. आईपीएस अधिकारी मंगलवार को भी शिमला में ही थीं.
बीते 6 नवंबर को पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज शिमला गई थीं जिसके बाद वह उसी दिन बद्दी लौटकर वहां से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी अपने घर लौट आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपने बद्दी स्थित आवास को भी खाली कर दिया था. इसके बाद उन्होंने चार बार अपनी छुट्टी बढ़ाई थी.
वहीं, अब इल्मा अफरोज ने शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की है लेकिन अभी यह कह पाना मुश्किल है कि वह कब ड्यूटी ज्वाइन करेंगी. बता दें कि एसपी इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने के बाद सरकार ने एचपीएस अधिकारी विनोद धीमान को कार्यकारी पुलिस अधीक्षक लगाया था लेकिन अब इल्मा अफरोज के पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के बाद कब ड्यूटी ज्वाइन करती हैं यह देखने लायक होगा.
फिलहाल क्यों सुर्खियों में थीं इल्मा अफरोज ?