धर्मशाला:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सोमवार सुबह एक स्पेशल विमान के जरिए कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एचपीसीए के अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया. इसके बाद खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बीच धर्मशाला की ओर रवाना कर दिया गया.
इस दाैरान प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित दिखे. हालांकि, विराट कोहली के नहीं आने से कई प्रशंसक मायूस नजर आए. वहीं बताया जा रहा है कि विराट कोहली कल धर्मशाला पहुंच सकते हैं. वही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम शाम 05 बजे से लेकर 08 बजे तक धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सत्र में भी भाग लेगी.
गौरतलब है कि 09 मई को खेले जाने वाले इस मैच को लेकर भी एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसी के साथ एचपीसीए द्वारा जल्द ही इस मैच को देखने के लिए ऑफ लाइन टिकट काउंटर भी लगा दिया जाएगा, जहां से क्रिकेट प्रेमी मैच को देखने के लिए टिकट ले सकते है.