श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कादर बेहिबाग इलाके में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पांच आतंकवादी मारे गए. इस गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की. इलाके आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.
Five terrorists neutralised by the security forces in the ongoing operation in Kader, Kulgam. During the firefight two soldiers have suffered injuries and have been evacuated for medical care. pic.twitter.com/XEmvco1mQy
— ANI (@ANI) December 19, 2024
अधिकारियों ने कहा कि जैसे ही संयुक्त टीम विशिष्ट स्थान के पास पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है. पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. वहीं, गोलीबारी में दो जवान घायल भी हो गए. बताया जा रहा है कि फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.
#WATCH | J&K | Visuals from Kulgam district where an encounter broke out between security forces and terrorists
— ANI (@ANI) December 19, 2024
On 19 Dec 2024, based on specific intelligence input regarding presence of terrorists, a Joint Operation launched by Indian Army & J&K Police at Kader, Kulgam.… pic.twitter.com/VTmgJZ1TfE
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, 'कुलगाम जिले के कद्दर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस और सुरक्षा बल कार्रवाई में जुटे हैं.' सेना की चिनार कोर ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की.
#Encounter has started at Kadder area of #Kulgam district. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 19, 2024
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कादर, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी. हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. ऑपरेशन जारी है. एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया.