जयपुर. IPL 2024 का 39वां मैच आज शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इसी सीजन में मुंबई के वानखेड़े में जब मुकाबला हुआ तो बाजी संजू सैमसन की रॉयल्स ने जीती थी. उस वक्त रॉयल्स ने एमआई को घर में हराया था. आज सोमवार को इसी इरादे से मुंबई इंडियंस जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी. अब देखना यह होगा कि क्या मुंबई इंडियंस टेबल टॉपर राजस्थान को घर में शिकस्त दे पाती है या नहीं.
मुबंई इंडियंस की बात की जाए तो टीम को पिछले चार मैच में तीन जीत मिली है, लेकिन टीम अभी भी सातवे पायदान पर है. टीम में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने 78 रनों की पारी खेली थी. इधर, टेबल टॉपर राजस्थान तूफानी जीतों के साथ आगे बढ़ रही है. बटलर और रियान पराग अच्छे फॉर्म में है तो वहीं यशस्वी जायसवाल पावरप्ले के चक्रव्यूह को नहीं तोड़ पा रहे. हर बार वो पावर प्ले में आऊट हो रहे हैं, जो राजस्थान रॉयल्स के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.