लखनऊ : आईपीएल में हर टीम ने इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर एक अतिरिक्त क्रिकेटर का उपयोग किया, मगर लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए दो अतिरिक्त खिलाड़ियों के इस्तेमाल का मौका रविवार को मिला. टीम की ओर से एक कैच लेने के प्रयास में तेज गेंदबाज मोहसिन खान को सिर में चोट लगने पर नियमों के हिसाब से कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह टीम में शामिल हुए और उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही विकेट भी लिया. इसके बाद में बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इंपेक्ट प्लेयर का भी इस्तेमाल किया.
12वें ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरैन के एक कैच को लपकने के प्रयास में शार्ट थर्ड मैन पर खड़े एलएसजी के मोहसिन खान अपना सिर जमीन से टकरा बैठे और चोटिल होने के बाद उनको डग आउट में वापस जाना पड़ा. जिसके बाद में नियमों के तहत कनकशन यानी कि सिर में चोट के नियम के तहत लखनऊ को अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलने का मौका मिला. युद्धवीर सिंह जैसे ही गेंदबाजी करने आए उन्होंने पहली ही गेंद पर केकेआर के ए. रघुवंशी को कैच आउट करवा दिया. गौरतलब है कि वर्ष 2023 में आईपीएल के एक मैच के दौरान मुंबई इंडियन को भी बतौर कनकशन रिप्लेसमेंट इशान किशन की जगह विष्णु विनोद को जगह मिली थी. जिसके बाद में कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर युद्धवीर सिंह एलएसजी की टीम में शामिल हो गए.