नई दिल्ली:दिल्ली में शनिवार देर रात हृदय विदारक घटना घटी. विवेक विहार इलाके में बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में आग लगने से 7 मासूमों की मौत हो गई. इस हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है. सोमवार को शाहदरा जिला की क्राइम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की. क्राइम और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकठ्ठा कर रही है. सबूतों के तौर पर नमूने और फोटोग्राफ लिया गया है.
नियमों को ताक पर रखकर अस्पताल का हो रहा था संचालन:अस्पताल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने लापरवाही से मौत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि नियमों को ताक पर रखकर अस्पताल को संचालित किया जा रहा था. अस्पताल का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका था. अस्पताल में क्षमता से ज्यादा बच्चों को एडमिट किया गया था. अस्पताल में सीनियर डॉक्टर भी नहीं थे और ना ही अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के बेबी केयर अस्पताल की घटना पर जमकर हो रही राजनीति, AAP ने भाजपा को घेरा