रांची:पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भाजपा को लिलिपुटियन का जमात बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हम उपलब्धि पर चुनाव लड़ रहे हैं, वे जगलरी पर लड़ रहे हैं. इस चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भाजपा द्वारा उठाए जाने पर सुबोधकांत सहाय ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि 18 साल से उन्हें बांग्लादेशी नजर नहीं आ रहे थे, पांच साल सत्ता से बाहर क्या हुए उन्हें बांग्लादेशी नजर आने लगे.
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अचानक उन्हें बांग्लादेशी कैसे नजर आने लगे, क्योंकि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा पर निशाना साधते हुए सुबोध कांत सहाय ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कश्मीर जैसे मुद्दे उठाए. झारखंड में 18 साल से बीजेपी राज की है और केंद्र में पिछले 10 वर्ष से उन्हीं की सरकार है. सहाय ने कहा कि वे देश के होम मिनिस्टर रह चुके हैं. उनके सामने कश्मीर, असम उल्फा, एलटीटी, मंडल कमीशन, आडवाणी जी की रथ यात्रा, ये सब कुछ देखा है. इसीलिए वे मानता हैं कि अचानक बांग्लादेशी इनको कहां से मिल गए.
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव: सुबोधकांत
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कहते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है. यह सौ फीसदी सही है कि इंडिया गठबंधन इस बार का चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ेगा, क्योंकि आज के दिन में हेमंत सोरेन एक परिपक्व नेता हैं. पढ़े-लिखे होने की वजह से हेमंत सोरेन में विजन भी है. यहां नेताओं में विजन का अभाव था, लेकिन वे यहां के लोगों को आर्थिक रूप से कैसे संपन्न किया जाए इसे करके दिखाए हैं. दूसरे प्रशासनिक क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम एक बड़ी सोच और एक बड़ा काम था.
भाजपा रोजगार का मुद्दा उठाने पर हंसी आती है: सुबोधकांत