गिरिडीहः पीरटांड की एक आदिवासी युवती पर बुरी नजर रखते हुए लगातार तंग करने, शादी के लिए दबाव बनाने तथा धर्मांतरण के लिए भी दबाव बनाने के आरोपी ताज हुसैन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने से पहले आरोपी ताज हुसैन ने एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में उसने खुद को निर्दोष बताया है.
इधर इस मामले पर पीरटांड के थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने कहा कि उन्हें भी कांड के मुख्य आरोपी ताज हुसैन के सरेंडर करने की सूचना मिली है. इस सूचना पर वे कोर्ट पहुंचे हैं और पूरी जानकारी ली है.
आदिवासी समाज ने की बैठक
दूसरी तरफ आदिवासी युवती साथ हुए शोषण के खिलाफ आदिवासी समाज के द्वारा पीरटांड के सिद्धो कान्हू स्कूल मैदान में बैठक भी की गई है. बैठक में इस घटना की घोर निंदा करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. मरांग बुरू सांवता सुसार बैसी के सिकंदर हेम्ब्रम ने बताया कि इस मामले को लेकर बैठक चल रही है.
क्या है मामला
यहां बता दें कि पीरटांड थाना इलाके के एक आदिवासी युवती ने ताज हुसैन नामक युवक और उसके घरवालों पर काफी गंभीर आरोप लगाया है. आरोप शोषण से लेकर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने तक का लगा है. जिस ताज पर यह आरोप लगा है वह झारखंड मुक्ति मोर्चा की इकाई झारखंड युवा मोर्चा में पीरटांड का प्रखंड सचिव था. आरोप लगते ही जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने तुरंत ही ताज को निलंबित कर दिया. दूसरी तरफ ताज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ेंः