ETV Bharat / state

रामगढ़ में महिला का हत्यारा गिरफ्तार, बात करने से इनकार करने पर प्रेमी ने ली जान! - MURDER OF WOMAN

रामगढ़ में महिला की हत्या हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested accused of murder of woman in Ramgarh
रामगढ़ पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 7:54 PM IST

रामगढ़ः जिला के गोला थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके प्रेमी अफसर अंसारी उर्फ राजा को विशेष टीम ने पांच घंटे के अंदर मगनपुर के जगलों से गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े व जूते और मोबाइल बरामद किये गये हैं.

बता दें कि शनिवार देर शाम गोला थाना क्षेत्र के गांव में महिला को घर में अकेला पाकर प्रेमी अफसर अंसारी उसके घर पहुंचा. दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई जिससे गुस्से में आकर अफसर ने धारदार हथियार से किचन में ही उसकी हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित किया. इस टीम ने तकनीकी तौर पर मिले साक्ष्य के आधार पर हत्यारे को 5 घंटे के अंदर मगनपुर के जंगलों से दबोच लिया.

जानकारी देते रामगढ़ एसडीपीओ (ETV Bharat)

रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि एसआईटी ने हत्या के आरोपी अभियुक्त अफसर अंसारी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है. इसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू खून से सने कपड़े और जूते बरामद किए गए हैं. आपसी रंजिश में पूरी वारदात को इसने अंजाम दिया है साथ ही महिला के साथ उसके प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. जब महिला ने आरोपी से बात करने से इनकार किया तब इसने बदला लेने के उद्देश्य से धारदार हथियार से महिला का गला काट दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

अभियुक्त अफसर अंसारी उर्फ राजा (पिता-अख्तर अंसारी, सा०-चास न्यू तेलगड़िया, थाना-चिरा चास) जिला बोकारो का रहने वाला है. अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन, खून लगा हुआ शर्ट, जूता, जैकेट और कांड में प्रयुक्त खून लगा हुआ चाकू बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. इस मामले में कार्रवाई को लेकर छापामारी दल में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के साथ पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रजरप्पा, नवीन प्रकाश पांडेय, पु०अ०नि० अभिषेक प्रताप, थाना प्रभारी, गोला, पु०अ०नि० कुमार प्रभात रंजन, पु०अ०नि० अमित कुमार और गोला थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- भाभी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर से कराई देवर की हत्या, प्रेम प्रसंग और जमीन विवाद बना कारण

इसे भी पढ़ें- रांची में जमीन विवाद में खूनी खेल की कहानी, जानिए कैसे दो परिवार हो गए तबाह

इसे भी पढ़ें- बोकारो में शव बरामदगी का मामला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

रामगढ़ः जिला के गोला थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके प्रेमी अफसर अंसारी उर्फ राजा को विशेष टीम ने पांच घंटे के अंदर मगनपुर के जगलों से गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े व जूते और मोबाइल बरामद किये गये हैं.

बता दें कि शनिवार देर शाम गोला थाना क्षेत्र के गांव में महिला को घर में अकेला पाकर प्रेमी अफसर अंसारी उसके घर पहुंचा. दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई जिससे गुस्से में आकर अफसर ने धारदार हथियार से किचन में ही उसकी हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित किया. इस टीम ने तकनीकी तौर पर मिले साक्ष्य के आधार पर हत्यारे को 5 घंटे के अंदर मगनपुर के जंगलों से दबोच लिया.

जानकारी देते रामगढ़ एसडीपीओ (ETV Bharat)

रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि एसआईटी ने हत्या के आरोपी अभियुक्त अफसर अंसारी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है. इसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू खून से सने कपड़े और जूते बरामद किए गए हैं. आपसी रंजिश में पूरी वारदात को इसने अंजाम दिया है साथ ही महिला के साथ उसके प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. जब महिला ने आरोपी से बात करने से इनकार किया तब इसने बदला लेने के उद्देश्य से धारदार हथियार से महिला का गला काट दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

अभियुक्त अफसर अंसारी उर्फ राजा (पिता-अख्तर अंसारी, सा०-चास न्यू तेलगड़िया, थाना-चिरा चास) जिला बोकारो का रहने वाला है. अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन, खून लगा हुआ शर्ट, जूता, जैकेट और कांड में प्रयुक्त खून लगा हुआ चाकू बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. इस मामले में कार्रवाई को लेकर छापामारी दल में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के साथ पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रजरप्पा, नवीन प्रकाश पांडेय, पु०अ०नि० अभिषेक प्रताप, थाना प्रभारी, गोला, पु०अ०नि० कुमार प्रभात रंजन, पु०अ०नि० अमित कुमार और गोला थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- भाभी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर से कराई देवर की हत्या, प्रेम प्रसंग और जमीन विवाद बना कारण

इसे भी पढ़ें- रांची में जमीन विवाद में खूनी खेल की कहानी, जानिए कैसे दो परिवार हो गए तबाह

इसे भी पढ़ें- बोकारो में शव बरामदगी का मामला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.