ETV Bharat / state

पाकुड़ में लगी प्रदर्शनी में अपने उत्पाद के साथ पहुंचे प्रगतिशील किसान, डीसी ने किया सम्मानित - FARMERS FAIR ORGANIZED IN PAKUR

पाकुड़ में किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने अपनी फसलों की प्रदर्शनी लगायी तथा अपने अनुभवों को साझा किया.

FARMERS FAIR ORGANIZED IN PAKUR
पाकुड़ में किसान मेले का आयोजन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 1:25 PM IST

पाकुड़: कृषि विभाग द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर मैदान में जिलास्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार ने किया. आयोजित प्रदर्शनी में अपने अपने उत्पाद के साथ सैकड़ों प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया.

मेला सह प्रदर्शनी के मौके पर मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि पदाधिकारियों द्वारा नई तकनीक से खेती करने, जैविक खाद बनाने, मिट्टी की जांच कराने, रसायनिक खादों से होने वाले नुकसान, कम लागत में अधिक उपज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

पाकुड़ में किसान मेले का आयोजन (Etv Bharat)

मौजूद किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद एवं संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया और इसका लाभ उठाने की अपील की गयी. कृषि विभाग ने ड्रोन के जरिये कृषि के तरीकों को भी बताया.

इस मौके पर मौजूद किसानों ने अपने अपने अनुभवों को साझा भी किया. किसानों द्वारा फल, सब्जी, फूल आदि तथा उपजाये गये फसलों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. स्टॉल के जरिये किसानों को कृषि, मत्स्य, पशुपालन, गव्य आदि विभागों के पदाधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया.

मौके पर बेहतर उपज करने वाले किसानो को डीसी मनीष कुमार सहित वहां पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. कई किसानों को ट्रैक्टर, पंप सेट आदि उपकरण भी दिये गये.

किसानों को मछली पालन, गो पालन, बकरी पालन के जरिये आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए प्रेरित भी किया गया. मेला सह प्रदर्शनी में पहुंचे प्रगतिशील किसानों को अधिकारियों ने सम्मानित कर हौसला अफजाई करते हुए उन्हें कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने एवं अन्य किसानों को सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:

जल्द खत्म होगा इंतजार! जानिए कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त?

कभी इजरायली विधि खेती का उड़ाते थे मजाक, आज इलाके के किसान हो रहे हैं प्रेरित

मत्स्य पालन के साथ अब मोती और सिंघाड़े की खेती, तीन गुना बढ़ेगी आमदनी

पाकुड़: कृषि विभाग द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर मैदान में जिलास्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार ने किया. आयोजित प्रदर्शनी में अपने अपने उत्पाद के साथ सैकड़ों प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया.

मेला सह प्रदर्शनी के मौके पर मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि पदाधिकारियों द्वारा नई तकनीक से खेती करने, जैविक खाद बनाने, मिट्टी की जांच कराने, रसायनिक खादों से होने वाले नुकसान, कम लागत में अधिक उपज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

पाकुड़ में किसान मेले का आयोजन (Etv Bharat)

मौजूद किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद एवं संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया और इसका लाभ उठाने की अपील की गयी. कृषि विभाग ने ड्रोन के जरिये कृषि के तरीकों को भी बताया.

इस मौके पर मौजूद किसानों ने अपने अपने अनुभवों को साझा भी किया. किसानों द्वारा फल, सब्जी, फूल आदि तथा उपजाये गये फसलों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. स्टॉल के जरिये किसानों को कृषि, मत्स्य, पशुपालन, गव्य आदि विभागों के पदाधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया.

मौके पर बेहतर उपज करने वाले किसानो को डीसी मनीष कुमार सहित वहां पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. कई किसानों को ट्रैक्टर, पंप सेट आदि उपकरण भी दिये गये.

किसानों को मछली पालन, गो पालन, बकरी पालन के जरिये आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए प्रेरित भी किया गया. मेला सह प्रदर्शनी में पहुंचे प्रगतिशील किसानों को अधिकारियों ने सम्मानित कर हौसला अफजाई करते हुए उन्हें कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने एवं अन्य किसानों को सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:

जल्द खत्म होगा इंतजार! जानिए कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त?

कभी इजरायली विधि खेती का उड़ाते थे मजाक, आज इलाके के किसान हो रहे हैं प्रेरित

मत्स्य पालन के साथ अब मोती और सिंघाड़े की खेती, तीन गुना बढ़ेगी आमदनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.