शहडोल:शहडोल पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. उनके पास से काफी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक यह चोर गिरोह कई लोगों के काली पड़े मकान से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात पार कर चुका है.
शातिर अंदाज में करते थे चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ करते थे
यह गिरोह बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. खाली मकान की रेकी करके उसको टारगेट करता था. चोर पहले उस घर में पत्थर मारते थे. और जब उन्हें पता चलता था कि घर में कोई नहीं है तो फिर गुलेल से सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते थे. फिर उस घर में सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पैसे को ही टारगेट करते थे. इस चोर गिरोह की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी.
शहडोल में अन्तर्राजजीय चोर गिरोह का पर्दाफाश (Etv Bharat) चोरी का 27 तोला सोना और 2 किलो चांदी के जेवर जब्त
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया "इस इंटरस्टेट चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. इससे पहले 8 महीने में लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई थीं. इन वारदातों को इस चोर गिरोह ने अंजाम दिया था. मुख्य आरोपी दुर्गेश सेन के साथ पांच और आरोपी पकड़े गए हैं. उनसे अभी तक 60 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है. इस गिरोह के पकड़े जाने से अभी और चोरियों के खुलासे होने की संभावना है. चोरों से हमने जो रिकवरी की है उसमें 27 तोला सोने और लगभग 2 किलो चांदी के जेवर मिले हैं. 16 लाख रुपये की नगदी भी बरामद हुई है. इनके पास से एक कार भी जब्त किया गया है."
ऐसे गलाते थे चोरी का सामान
एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया "आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी यहां से जेवर चोरी करते थे, और अपने परिवारीजनों के माध्यम से जबलपुर भेजते थे. जहां उसे सुनार के यहां गलाया और बेचा जाता था. उन्हें भी इसमें आरोपी बनाया और गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिस रिमांड में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. और चोरियों के खुलासे होने की संभावना है."