छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इंटरस्टेट बाइक चोरों का अनोखा तरीका, ताकि पकड़ ना पाए कहीं की भी पुलिस - Interstate bike theft gang - INTERSTATE BIKE THEFT GANG

Interstate bike theft gang busted जगदलपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.चोरों के पास से पुलिस ने 15 लाख रुपए की बाइक बरामद की है.Sold stolen bikes in Naxal areas

Interstate bike theft gang
इंटरस्टेट बाइक चोरों का अनोखा तरीका (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 21, 2024, 3:17 PM IST

जगदलपुर : बस्तर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह से 20 मोटरसाइकिल बरामद की है.जिसकी बाजार में 15 लाख रुपए कीमत आंकी गई है. इस गिरोह के 5 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में हैं.

पुलिस ने बरामद की चोरी की 15 बाइक (ETV Bharat Chhattisgarh)

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि लगातार बस्तर जिले के इलाकों से बाइक चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत के बाद साइबर प्रभारी और परपा प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम ने घटना स्थल और शहर के साथ ही अलग-अलग सीसीटीवी की मदद से चोरों की पतासाजी की. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अनश खान निवासी बचेली को पकड़कर पूछताछ की गई.

''अनश खान ने अपने बड़े भाई समीर खान, आकाश नाग, मोहन कुंजाम के साथ मिलकर जगदलपुर शहर के आसपास संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोडेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र, बीजापुर, दंतेवाड़ा और भैरमगढ़ इलाके से 20 मोटरसाइकिलों की चोरी की थी. पुलिस ने सभी चोरों गिरफ्तार किया और मोटरसाइकिल को बरामद किया है.''-शलभ सिन्हा, एसपी

पुलिस के मुताबिक जब्त की गई बाइक की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है. ये सभी आरोपी चोरी की बाइक को नक्सल प्रभावित इलाकों में खपाई जाती थी.फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है.इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की भी पतासाजी की जा रही है.

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 19 बैगा आदिवासियों की मौत, सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान - Horrific Road Accident In Kawardha
कवर्धा सड़क हादसा: 19 बैगा आदिवासियों की मौत से दहला छत्तीसगढ़, राजनेताओं ने जताया शोक - Kawardha Road Accident
बेमेतरा में पेड़ के लिए मर्डर, जानिए क्राइम की खौफनाक स्टोरी - murder for tree cutting in Bemetara

ABOUT THE AUTHOR

...view details