इंदोर।इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. बता दें कि इंदौर की सेंट्रल जेल में विभिन्न तरह के कार्यक्रम बंदियों के लिए किए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग शिक्षकों के माध्यम से स्वस्थ शरीर और स्थिर मानसिकता को लेकर बंदियों को योग कराया गया. सेंट्रल जेल प्रशासन ने बताया कि बंदियों के लिए समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर के प्रतिष्ठित योग टीचर्स द्वारा योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गईं.
कैदियों को योगाभ्यास का महत्व बताया
जेल प्रशासन के अनुसार इस दौरान 600 बंदियों ने योगाभ्यास किया. महिला बंदी भी योग शिविर में शामिल हुईं. शरीर को और बेहतर बनाने के लिए योग की कई क्रियाओं को राया गया. बता दें कि सेंट्रल जेल में प्रतिदिन योगा कराया जाता है. इस मौके पर योगा कराने वालों ने कैदियों को कई प्रकार की आसन के बारे में समझाया. कैदियों ने पूरी तल्लीनता के साथ योग के सारे अभ्यास किए. कैदियों का कहना है कि वैसे तो वे रोजाना ही योग करते हैं लेकिन आज की बात अलग है.
ALSO READ: |