उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024; यूपी के मदरसों में भी हुआ योग, मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने किए आसन - International Yoga Day

सांसद हेमा मालिनी और बेबी रानी मौर्य ने किया योग
सांसद हेमा मालिनी और बेबी रानी मौर्य ने किया योग (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 3:33 PM IST

लखनऊ : आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस पर प्रदेश भर में जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. सरकारी संस्थानों में भी स्वस्थ तन-मन का संदेश देते हुए लोग योग कर रहे हैं. इस क्रम में लखनऊ राजभवन प्रांगण में भी योग करने के लिए लोग जुटे. इस दौरान योग दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

LIVE FEED

3:07 PM, 21 Jun 2024 (IST)

मेरठ के मदरसों में भी किया गया योग

मेरठ:योग दिवस के अवसर पर पूरे देश में योग के अनेकों कार्यक्रम किया जा रहे हैं. इसी क्रम में मेरठ के मदरसों में भी योग किया गया. मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी पूरे जोश के साथ योग किया. मेरठ के मनसबिया अरबी कॉलेज में छात्र पूरे जोश से योग करते हुए नजर आए. मदरसों में ईद उल अजहा के बाद छात्रों के लिए छुट्टी है. उसके बावजूद छात्र योग करने के लिए पहुंचे. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया योग करती हुई नजर आ रही है. उसी क्रम में मदरसों के छात्र और अध्यापकों ने योग किया.

मेरठ के मदरसों में भी किया गया योग (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

3:01 PM, 21 Jun 2024 (IST)

योग दिवस पर मेरठ में धर्मपाल सिंह समेत जनप्रतिनिधियों ने किया योगाभ्यास

मेरठ: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पर्व जैसा माहौल है. प्रदेश भर में जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. सरकारी संस्थानों में भी स्वस्थ तन-मन का संदेश देते हुए लोग योगाभ्यास कर रहे हैं. मेरठ में भी कई जगह योग के कार्यक्रम किये गये. मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने योगाभ्यास किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे वहीं जिला प्रशासन के अफसरों और कर्मचारियों के द्वारा भी योगा किया गया.

योग दिवस पर मेरठ में धर्मपाल सिंह समेत जनप्रतिनिधियों ने किया योगाभ्यास (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

12:33 PM, 21 Jun 2024 (IST)

सांसद हेमा मालिनी और बेबी रानी मौर्य ने किया योग

मथुरा: योग दिवस के अवसर पर मथुरा के गणेश स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में बृजवासियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य भी पहुंचीं. जहां उन्होंने लोगों को योग का महत्व और फायदे बताते हुए योग करने के लिए प्रेरित किया. सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि आज योग दिवस है. इस कार्यक्रम में और सारे मथुरा वासियों के साथ योगासन करके मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं आयुष मिनिस्ट्री को बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने ऐसा कार्यक्रम शुरू कराया.

योग दिवस पर लोगों से बातचीत करतीं ईटीवी भारत संवाददाता (वीडियो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

12:25 PM, 21 Jun 2024 (IST)

मिर्जापुर में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किया योग

मिर्जापुर:कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मिर्जापुर में योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. यहां भारी संख्या में जिले के लोगों ने उनके साथ योग किया. जीआईसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश योग दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया गया है, योग मानसिक शांति की ओर ले जाने का काम करता है. इस योग कार्यक्रम में मिर्जापुर जनपद के कोने-कोने से लोग पहुंचे हैं. उनको हम बधाई देते हैं. साथ ही अपील करते हैं कि प्रतिदिन योग करें.

मिर्जापुर में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किया योग (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

12:14 PM, 21 Jun 2024 (IST)

फर्रुखाबाद में सांसद, डीएम सहित हजारों लोगों ने एक साथ किया योग

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में योग दिवस के अवसर पर ब्रह्मदत द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ हजारों लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया. योग के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे व नौजवान भी शामिल रहे. सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम, विलोम दंडासन सहित कई योग आसन कराए गए. फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित स्टेडियम में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे से योग दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. भगवान धन्वंतरी एवं महऋषि पतंजलि की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया. इसके बाद डीएम डॉ. वीके सिंह व सांसद मुकेश राजपूत ने योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी.

फर्रुखाबाद में सांसद, डीएम सहित हजारों लोगों ने एक साथ किया योग (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

11:29 AM, 21 Jun 2024 (IST)

महाराजगंज में योग दिवस के कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

महराजगंज: 21 जून को देश भर में योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, धनेवा -धनेई स्थित स्टेडियम में लगभग हजार लोगों ने योगाभ्यास किया. नोडल अधिकारी को प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, सीडीओ संतोष राय, एडीएम पंकज वर्मा, राजनीतिक नेता के साथ लगभग हजारों लोग योगाभ्यास किया. नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद प्रमुख सचिव ने बताया कि योग पूरे भारत की परंपरा है. इसको विश्व पटल पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में यूनाइडेट नेशन के सामने प्रस्ताव रखा था. इसे स्वीकार किया गया है. यह हमारी धरोहर है. इसको पूरे विश्व के पटल पर लाना है और योग के विभिन्न फायदों को लोगों को बीच पहुंचाना है.

महाराजगंज में योग दिवस के कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

10:48 AM, 21 Jun 2024 (IST)

काशी में मना योग दिवस; विश्वनाथ धाम में पहली बार लोगों ने किया योग

वाराणसी: आज भारत समेत विदेश में भी योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास का कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित किया गया है. वाराणसी में आदि योगी के परम स्थान श्री काशी विश्वनाथ धाम में मुख्य आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया. इस मौके पर योगी सरकार के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी मौजूद रहे. इसके अतिरिक्त वाराणसी में जगह-जगह पर योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बड़ी संख्या में यहां पहुंचे भक्तों के साथ ही स्थानीय लोगों और कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने योग करते हुए योग के बारे में लोगों तक अपनी बात पहुंचाई. कैबिनेट मंत्री का कहना था कि योग अपने आप में निशुल्क और सबसे उत्तम व्यवस्था है. अपने शरीर को स्वस्थ और बेहतर रखने के लिए इस स्थिति में हर किसी को प्रतिदिन कुछ समय निकालकर जोग जरूर करना चाहिए.

काशी में मना योग दिवस (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

10:41 AM, 21 Jun 2024 (IST)

गोरखनाथ मंदिर में चली योग की पाठशाला; मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद रवि किशन ने किया योग

गोरखपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में योग का आयोजन किया गया. प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, जिसमें सांसद रवि किशन शुक्ला, विधायकगण और जिले के कमिश्नर, डीएम, पुलिस के आला अधिकारी समेत सभी वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही. इस दौरान मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने इस योग शिविर की शुरुआत दीप जलाकर किया और योगाचार्य ने, लोगों के बीच योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन करते हुए, उन्हें योग से जुड़ने और इसके लाभ की जानकारी दी.

8:44 AM, 21 Jun 2024 (IST)

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- जीवन का पहला सुख निरोगी काया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रयागराज स्थित भारत स्काउट गाइड के मैदान में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ . जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी योग किया. इस मौके पर कहा कि योग के जरिए हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं. हम लोग बाल्यावस्था से ही यह सुनते आ रहे हैं पहला सुख निरोगी काया, दूसरा सुख घर में माया, तीसरा सुख सुत आज्ञाकारी, चौथा सुख सुलक्षणा नारी. कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नीट के मसले पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि उन्होंने सपने लंबे पाले थे और अभी वह फ्रस्ट्रेशन में हैं. ऐसे में वह कुछ भी बोल सकते हैं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रयागराज स्थित भारत स्काउट गाइड के मैदान में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ . (video credit etv bharat)

8:11 AM, 21 Jun 2024 (IST)

सीएम योगी बोले- संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है योग दिवस

लखनऊ:10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में सम्मिलित हुए और योगाभ्यास किया. उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी योगाभ्यास में हिस्सा लिया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि योग मानवता के अनुकूल है, जो देश, समाज, काल परिस्थितियों से बाधित होकर के भी संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है. इस कार्य के साथ यदि हम जुड़ते हैं और संपूर्ण मानवता को जोड़ते हैं तो यह पूर्वजों और विरासत के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा कही जाती है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हम सभी के लिए भारत की इसी परंपरा के प्रति, इसी श्रद्धा को व्यक्त करने का एक माध्यम बना है.

इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी और योग साधव व प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे.

सीएम योगी ने किया योगाभ्यास. (photo credit etv bharat)

7:58 AM, 21 Jun 2024 (IST)

सेना के जवानों के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया योगाभ्यास

मथुरा : योग दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मथुरा स्ट्राइक कोर वन बसंत पार्क में भारतीय सेवा के जवानों के साथ योग किया. कहा कि योग आज के मनुष्य के जीवन की दिनचर्या बन चुकी है और मथुरा में राधा रानी जी और बिहारी जी जब बुलाते हैं उनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है. रक्षा मंत्री सुबह 11:00 बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगे.

मथुरा में राजनाथ सिंह ने किया योभाभ्यास. (video credit etv bharat)

7:26 AM, 21 Jun 2024 (IST)

आगरा में स्वस्थ मन-तन का संदेश देने जुटे लोग, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव और एसपी सिंह ने किया योगाभ्यास

आगरा :अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, डीएम के साथ ही आगरा की आम जनता ने योग का अभ्यास किया.

आगरा में स्वस्थ मन-तन का संदेश देने जुटे लोग (video credit etv bharat)

7:16 AM, 21 Jun 2024 (IST)

अंबेडकरनगर में योग दिवस पर जगह-जगह आयोजन, निरोगी काया का दिया मंत्र

अंबेडकरनगर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर चंद्र शेखर आजाद पार्क में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल हुए. इस अवसर पर शहर में तमाम जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान योग के जरिए निरोगी काया का मंत्र दिया गया.

अंबेडकर नगर में मनाया गया योग दिवस (photo credit etv bharat)

7:06 AM, 21 Jun 2024 (IST)

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले- योग का भारत से है पुराना नाता, ऋषि मुनियों ने की थी शुरुआत

लखनऊ :आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. ऐसे शुभ अवसर पर लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बहुत से लोग उपस्थित है. योग का भारत से बहुत पुराना रिश्ता है. सृष्टि के निर्माण के बाद भारत के वैभव को आगे बढ़ाने के लिए ऋषि मुनियों ने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए श्वास को नियंत्रित करने के साथ ही योग की परंपरा को प्रारंभ किया. आजादी के 70 से 75 वर्ष के बावजूद योग के बारे में जानते तो सभी लोग थे. लेकिन अब बड़े पैमाने पर योग स्थापित हैं. योग भारत से प्रारंभ हुआ है. भारत इसकी जननी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून वर्ष 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के रूप में पूरी दुनिया के सामने प्रस्ताव रखा दुनिया का हर राष्ट्र योग दिवस मनाता है. जैसे जैसे हम तेजी के साथ प्रगति कर रहे हैं. प्रकृति के साथ खिलवाड़ भी करते हैं. अपने अनुसार प्रकृति को मोड़ने का काम कर रहे हैं. यह बहुत ही गलत बात है. इस बात को समझना होगा कि अपनी जरूरत के हिसाब से प्राकृतिक मोड़ने का काम न करें. यह बातें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहीं.
वैसे तो शहर भर में तमाम योग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. लेकिन रेजीडेंसी में सबसे बड़ा योग कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल हुए हैं.

6:44 AM, 21 Jun 2024 (IST)

योग दिवस पर निरोगी काया के लिए पार्कों में जुटे लोग, विभिन्न आसनों का अभ्यास

लखनऊ में राजभवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के अलावा अन्य जगहों पर भी निरोगी काया का संदेश दिया गया. पार्कों और सार्वजनिक जगहों पर लोग योग करने के लिए जुटे हैं. खासकर बच्चों में योग दिवस को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

Last Updated : Jun 21, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details