हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव : पुलिस ने की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, 16 दिसंबर तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर बैन - INTERNATIONAL GITA FESTIVAL

अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है. 16 दिसम्बर तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंध रहेगी.

INTERNATIONAL GITA FESTIVAL
अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 4:24 PM IST

कुरूक्षेत्र: 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक शहर में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है. इसको लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश-विदेश से लाखों पर्यटक के पहुंचते हैं, जिसके मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से आमजन व आने-जाने वाले पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है.

शहर के सभी मार्गों पर नाके : जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगला ने बताया कि 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आने वाले और कुरुक्षेत्र शहर से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है, ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाये गये हैं जो यातायात व्यवस्था को संभालेंगे. कुरुक्षेत्र शहर में भारी वाहनों की एंट्री बैन की गई है.

ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर ना जाएं वाहन चालक: पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र वरुण सिंगला ने शहर वासी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि गीता महोत्सव के दौरान बिना किसी इमरजेंसी के ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर ना जाएं, बल्कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. गीता महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से भी अपील है कि अपने वाहनों को सड़कों पर ना खड़ा करें और प्रशासन की ओर से निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें. नाको या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें.

भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान इस प्रकार है-

  • पेहवा, पटियाला की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जिनको सहारनपुर, हरिद्वार, उतराखण्ड और जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है, पेहवा बाईपास एनएच-152 से होकर इस्माइलाबाद बाईपास होते हुए गांव ठोल, कुरडी, नलवी, शाहाबाद के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकते है.
  • जिला कैथल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जिनको सहारनपुर, हरिद्वार या इससे आगे यूपी, इन्द्री, लाडवा, जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है तो वो पेहवा से ढाण्ड, कैथल से ढाण्ड होते हुए गांव कौल से वाया निगदू निलोखेडी व इन्द्री के रास्ते होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं.
  • पटियाला व पंजाब के एरिया से जो भी ट्रैफिक पेहवा आएगा, और जिनको कुरूक्षेत्र से होकर करनाल, पानीपत, सोनीपत व इसके आगे यूपी और दिल्ली इत्यादि जाना है, तो वो पेहवा से ढाण्ड और ढाण्ड से गांव कौल के रास्ते से अपने गन्तव्य को जा सकते हैं.
  • जो ट्रैफिक यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र के रास्ते पेहवा व पंजाब को जाता है, वो वाया लाडवा, बाबैन, शाहाबाद, नलवी, ठोल व इस्माइलाबाद से होते हुए जा सकते हैं.
  • जिला यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र होकर ढाण्ड, कैथल व उससे आगे जाने वाले लाडवा से इन्द्री, भादसो, नीलोखेडी के रास्ते से ढाण्ड-कैथल होते हुए अपने-अपने गन्तव्य को जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :कुरुक्षेत्र में इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव का आगाज, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया शुभारंभ, 25 राज्यों के कलाकार बिखेरेंगे सांस्कृतिक रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details