राजगढ़. लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) से पहले एमपी बीजेपी में इंटरनल पॉलिटिक्स तेज होती नजर आ रही है. मध्यप्रदेश में 29 में से 28 सीटों पर अपना कब्जा जमाकर बैठी भारतीय जनता पार्टी एक ओर जहां आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है तो वहीं, दोबारा मौका पाने के लिए वर्तमान सांसद भी पूरा जोर लगा रहे हैं. दिग्गज नेताओं को सेट करने के लिए पार्टी बड़े फेरबदल भी कर रही है. ऐसे में वर्तमान सांसद अपनी जमीन बचाने के कई पैंतरे अपना रहे हैं. लेकिन गुना से जो मामला सामने आया उसने लोगों को हैरान कर दिया.
सिंधिया से पहले केपी यादव ने काट दिया फीता
दरअसल, गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र के लोकार्पण की जोर शोर से तैयारियां हो रही थीं क्योंकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को इसका लोकार्पण करना था पर सिंधिया और डाक विभाग की तमाम तैयारियां धरी रह गईं जब उन्हीं की पार्टी के नेता ने पासपोर्ट सेवा केंद्र का खुद लोकार्पण कर दिया. गुना सांसद डॉ. केपी यादव (Kp Yadav) शनिवार को जिले के दौरे पर थे, और उन्हें भाजपा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ और प्रशासनिक बैठकों में शामिल होना था और इसी दौरान वे गुना डाकघर का निरीक्षण करने पहुंचे और प्रधान डाकघर परिसर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण करते हुए फीता काट दिया.
कोई बड़ा नेता आएगा तो फिर अवलोकन हो जाएगा : यादव
लोकार्पण के बाद सांसद डॉ. केपी यादव ने मीडिया को सफाई देते हुए कहा, ' शनिवार को रविदास जयंती थी और पूर्णिमा का शुभ दिन भी था, इसलिए लोकार्पण कर दिया है. इस बारे में ऊपर बात कर ली थी और भविष्य में कोई बड़ा जनप्रतिनिधि आएगा तो फिर से अवलोकन करा देंगे. फिलहाल काम तो चालू हो ही गया है.