रायपुर : राजधानी के पंडरी एक्सप्रेस वे के नीचे शनिवार को अफीम की तस्करी करने वाले इंटरस्टेट तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 106 ग्राम अफीम और एक स्कूटी को भी जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख 13 हज़ार 340 है.
32 लाख के अफीम सहित तस्कर गिरप्तार : रायपुर के सिविल लाइन थाना सीएसपी अनुराग झा ने बताया, "मुखबिर से मिली सूचना मिली कि पंडरी एक्सप्रेस वे के नीचे एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम बेचने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस टीम को वहां भेजा गया और सरदार कुलजिंदर सिंह नामक आरोपी को अफीम के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 106 ग्राम बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपए है."