छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अफीम की तस्करी करने वाले इंटरस्टेट आरोपी गिरफ्तार, 32 लाख का माल जब्त - opium smuggler arrested - OPIUM SMUGGLER ARRESTED

राजधानी रायपुर की पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले इंटरस्टेट आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 32 लाख का अफीम बरामद किया है.

OPIUM SMUGGLER ARRESTED
इंटरस्टेट अफीम तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2024, 7:26 AM IST

पंडरी से अफीम तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : राजधानी के पंडरी एक्सप्रेस वे के नीचे शनिवार को अफीम की तस्करी करने वाले इंटरस्टेट तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 106 ग्राम अफीम और एक स्कूटी को भी जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख 13 हज़ार 340 है.

32 लाख के अफीम सहित तस्कर गिरप्तार : रायपुर के सिविल लाइन थाना सीएसपी अनुराग झा ने बताया, "मुखबिर से मिली सूचना मिली कि पंडरी एक्सप्रेस वे के नीचे एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम बेचने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस टीम को वहां भेजा गया और सरदार कुलजिंदर सिंह नामक आरोपी को अफीम के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 106 ग्राम बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपए है."

"पकड़े गए आरोपी का नाम कुलजिंदर सिंह है, जो कि वर्तमान में राजधानी के श्याम नगर में रहता है. वह मूल रूप से गुरदासपुर पंजाब का निवासी है. रायपुर के सिविल लाइन थाना की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 18 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है." - अनुराग झा, सीएसपी, सिविल लाइन थाना रायपुर

निजात अभियान के तहत कार्रवाई : आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 18 बी के तहत कार्रवाई की है. रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details