राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - Interstate gang of thieves busted - INTERSTATE GANG OF THIEVES BUSTED

बूंदी जिले के हिंडोली थाना पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के रहने वाले हैं. वे आसपास के कई जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

Interstate gang of thieves busted
चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बोलरो जब्त (photo etv bharat bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 12:34 PM IST

बूंदी. जिले की हिंडोली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे घटना के दौरान काम में ली गई बोलेरो भी जब्त की है. आरोपी हाडौती इलाके के जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद बताया कि पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम जोरवाल व हिंडोली थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने फरार आरोपी विजय सिंह व कालूलाल को गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि 9 जून को फरियादी नन्दकिशोर निवासी सथूर ने एक रिपोर्ट दी थी. इसमें उसने बताया था कि 9 जून रात तीन बजे की बात है. उसकी भाभी कैन्या बाई अपने पुत्र के साथ अपने घर में सो रही थी. तभी 4-5 अज्ञात व्यक्ति चोरी की नीयत से मकान के अन्दर घुसे और सोती हुई कैन्या के कानों से सोने के टॉप्स खोलने लगे. तभी भाभी की नींद खुल गई. वह चिल्लाई तो उसका मुंह बन्द कर दिया. इस बीच कैन्या का पुत्र भी जाग गया. इधर, भाभी चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भी भाग कर आए तो आरोपी भाभी कैन्या के हाथ में चाकू मारकर भाग गए.

मां के घर से ले गए गहने:थानाधिकारी ने बताया कि फरियादी नंदकिशोर की मां प्रभाती बाई पास के मकान में सो रही थी. चोर उसके कमरे की बाहर से कुंदी लगा गए और दूसरे कमरे से सोने चांदी के जेवर 20-25 हजार रुपए नगद और नए कपड़े और एक मोबाइल फोन ले गए. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की.

तलाशी के लिए ग​ठित की टीमें:चोरों की तलाश के लिए पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए. घटना के आस पास व आम रोड पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. कड़ी से कड़ी जोड़कर झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के दो आरोपियों विजयसिंह पुत्र मांगीलाल उम्र 35 साल निवासी छोलिया और कालूलाल पुत्र बाबुलाल उम्र 22 साल निवासी खानपुरिया को गिरफ्तार किया. घटनाक्रम में प्रयुक्त वाहन बोलरो को जब्त किया गया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 25 जून तक रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details