बूंदी. जिले की हिंडोली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे घटना के दौरान काम में ली गई बोलेरो भी जब्त की है. आरोपी हाडौती इलाके के जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद बताया कि पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम जोरवाल व हिंडोली थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने फरार आरोपी विजय सिंह व कालूलाल को गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि 9 जून को फरियादी नन्दकिशोर निवासी सथूर ने एक रिपोर्ट दी थी. इसमें उसने बताया था कि 9 जून रात तीन बजे की बात है. उसकी भाभी कैन्या बाई अपने पुत्र के साथ अपने घर में सो रही थी. तभी 4-5 अज्ञात व्यक्ति चोरी की नीयत से मकान के अन्दर घुसे और सोती हुई कैन्या के कानों से सोने के टॉप्स खोलने लगे. तभी भाभी की नींद खुल गई. वह चिल्लाई तो उसका मुंह बन्द कर दिया. इस बीच कैन्या का पुत्र भी जाग गया. इधर, भाभी चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भी भाग कर आए तो आरोपी भाभी कैन्या के हाथ में चाकू मारकर भाग गए.