जैसलमेरः किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सीमा सुरक्षा बल की 53वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता का बुधवार से आगाज हुआ. यह प्रतियोगिता देश में सीमा सुरक्षा बल की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सबसे प्रतिष्ठित है.
इस प्रतियोगिता का आयोजन सीमा सुरक्षा सीमांत मुख्यालय राजस्थान के महानिरीक्षक एमएल गर्ग के निर्देशन में किया जा रहा है. प्रतियोगिता का शुभारंभ सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण) के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर ने किया. उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई की और प्रतियोगिता के विधिवत आगाज की घोषणा भी की.
पढें: जोधपुर में फुल ड्रेस रिहर्सल, बीएसएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामलि होंगे गृह मंत्री अमित शाह
उप महानिरीक्षक कुंवर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में बीएसएफ के विभिन्न सीमांत मुख्यालयों की टीमें भाग लेंगी. समापन पर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टीमों को सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता के पहले दिन समूचा किशनगढ़ क्षेत्र सीमा सुरक्षा बल के तोपखानों के धमाकों से गूंज उठा.
इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण) के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर के साथ साथ क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) के समादेष्टा सुरेंद्र कुमार, बीएसएफ 92 वीं वाहिनी के समादेष्टा संजय चौहान एवं द्वितीय कमान अधिकारी राजकुमार यादव समेत सीमा सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी व जवान भी उपस्थित रहे.