प्रयागराजः संगम नगरी के मदरसे में जाली नोट छापने का खुलासा होने के बाद खूफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गयी हैं. प्रयागराज पुलिस से सूचना मिलने के बाद आईबी और एटीएस की टीमों ने भी जाली करेंसी बनाने वाले गैंग के लोगों से घंटो पूंछतांछ की. खूफिया एजेंसियां अब ये पता लगाने में जुट गयी है कि नकली नोट छापने वाले आरोपियों का संबंध कहां और किस किससे है. पकड़े गए आरोपियों का विदेशी कनेक्शन भी एजेंसियां पता लगाने में जुट गयी है. इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं ये मामला फाइनेंशियल टेररजिम से जुड़ा हुआ तो नहीं है. वहीं, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से इस गैर मान्यता प्राप्त मदरसे का चिट फंड सोसायटी में हुए रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी को पत्र लिखा है.
बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार को नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए चारों आरोपी अतरसुइया थाना क्षेत्र में स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद के परिसर में मौलवी के कमरे में जाली नोट प्रिंट करते थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक लाख तीस हजार के सौ-सौ के नकली नोट के साथ ही 23 हजार 400 के पेपर पर प्रिंट नोट को बरामद किया था. इसके साथ ही मौके से पुलिस को प्रिंटर, लैपटॉप, पेपर कटर समेत नकली नोट छापने से जुड़े अन्य उपकरणों को भी बरामद किया था.
पकड़े गए मदरसे के मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन और उसके साथ नकली नोट प्रिंट करने वाला गैंग का सरगना जाहिर खान पहले से परिचित थे. दोनों उड़ीसा के रहने वाले हैं. इनके साथ काम करने वाले मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद अफजल प्रयागराज के रहने वाले हैं. खुफिया एजेंसियां यह भी पता लगा रही है किं आरोपियों का किसी आतंकी या प्रतिबंधित संगठनों से कोई संबंध तो नहीं है.
नकली नोट का कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा करने वाले डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से विस्तृत पूछताछ और उनके सम्बंधों की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस आरोपियों की कस्टडी रिमांड मांगेगी. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पकड़े गए लोग किसी आतंकी संगठन या विदेशी संगठन के साथ मिलकर देश की अर्थव्यवस्था बिगाड़ने के उद्देश्य के साथ तो नकली नोट छापकर उसे बाजार में खपाने का काम नहीं कर रहे थे.अगर पुलिस की जांच में यह बात पता चलती है तो इन गैंग के खिलाफ फाइनेंशियल टेररिज्म के तहत भी कानूनी कार्यवाई की जाएगी.