सीतापुर :सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दारोगा की सुसाइड की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि थाने के अंदर ही यहीं तैनात एक दारोगा ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज से थाने में हड़कंप मच गया. आननफानन सहयोगी कर्मचारी घायल दारोगा को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए. यहां डाॅक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान दारोगा की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार दारोगा मनोज कुमार (55) वर्तमान में सीतापुर जिले के मछरेहटा थाने में तैनात थे. शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालात में उन्होंने सर्विस रिवाल्वर से खुद को शूट कर लिया. गोली चलने की आवाज सुनकर साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में उन्हें पहले नजदीकी सीएचसी पर ले गए, जहां से डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दारोगा मनोज कुमार ने दम तोड़ दिया.