कासगंजः जिले में छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन के साथ एक एनजीओ द्वारा खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. सदर तहसील क्षेत्र में स्थित सुमंत कुमार इंटर कॉलेज में एनजीओ द्वारा सप्लाई किए गए मिड डे मील में कीड़े थे. जिसे खाने से 45 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहनों के द्वारा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही भोजन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
मिड डे मील में निकले कीड़े, खाने के बाद 45 छात्रों की बिगड़ी तबीयत, NGO ने खाना किया था सप्लाई - Kasganj News - KASGANJ NEWS
यूपी के कासगंज के एक स्कूल में मिड डे मील खाने से छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. विद्यार्थियों ने बताया कि खाने कीड़े थे, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 1, 2024, 5:47 PM IST
|Updated : Aug 1, 2024, 5:53 PM IST
सुमंत कुमार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीएस पाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक एनजीओ मिड डे मील सप्लाई किया गया था. मिड डे मील परोसे जाने के बाद ही बच्चों ने दाल में कीड़े और रोटियां खाने योग्य न होने की शिकायत की थी. इसी बीच कुछ बच्चों ने मिड डे मील खा लिया था. खाना खाने के 15 मिनट बाद बच्चों को पेट में दर्द और उल्टियां होने लगी. लगभग 45 बच्चे मिड डे मील का खाना खाकर बीमार पड़ गए. तत्काल इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी. इसके बाद उन्होंने अपनी चिकत्सकीय टीम को भेजा. जिसकी देखरेख में बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रिसिंपल ने बताया कि इस एनजीओ से पिछले 5 महीने से मिड डे मिल नहीं लिया जा रहा है. क्योंकि पहले भी इस एनजीओ के द्वारा भेजे गए मिड डे मील को खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी.
उप जिलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों के पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत मिली थी. तत्काल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें ओआरएस का घोल दिया गया है, सभी बच्चे ठीक हैं. साथ ही मिड डे मील के खाने का सैंपल लेकर जांच को भेज दिया गया है. जांच में अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो एनजीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढें-लापरवाही की हद: प्राइमरी स्कूल के मिड डे मील में मिली छिपकली, खाकर 13 विद्यार्थी हुए बीमार