उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से हुआ झगड़ा; नदी किनारे बंधे के पास बेटी को छोड़ा, पुलिस ने घर पहुंचाया

पुलिस को राहगीर ने दी सूचना, मासूम को मां को सौंपा गया.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 16 hours ago

लखीमपुर खीरी/संतकबीरनगर : जिले के खीरी थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने पत्नी से झगड़ा किया, फिर अपनी बच्ची को शारदा नदी के किनारे बंधे के पास छोड़ दिया. मासूम रात में ठंडक में पड़ी रही. राहगीर ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का इलाज कराया. पुलिस ने मां पिता की जानकारी की. जिसके बाद मासूम को मां को सौंप दिया गया है.

ससुराल से निकलने के बाद पति-पत्नी का हुआ विवाद :परिजनों के मुताबिक, खीरी थाना इलाके के एक गांव का रहने वाला लल्लन मंगलवार को अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था. ससुराल से पत्नी व बच्ची को लेकर घर के लिए रात में निकला था. परिजनों के मुताबिक, इस दौरान लल्लन शराब के नशे में था. युवक का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गांव के बाहर छीनाझपटी में मासूम शारदा नदी के बंधे के किनारे गिर गई. विवाद के बाद पति और पत्नी गुस्से में वहां से चले गए और मासूम को वहीं छोड़ गए.

राहगीर ने पुलिस को दी सूचना :राहगीर ने रात के अंधेरे में बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम का चिकित्सक से इलाज कराया. फिर सोशल मीडिया पर बच्ची का फोटो वायरल कर परिवार की जानकारी मांगी. कुछ समय बाद परिवार का पता चल गया. इंस्पेक्टर आलोक धीमान ने बताया कि परिवार का पता चल गया है. मासूम को मां के पास छोड़ दिया गया है.

संतकबीरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव : यूपी के संतकबीरनगर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों के मुताबिक, बुधवार की सुबह बरगदवा खुर्द के रहने वाले सूर्यकांत उर्फ सूरज (28) का शव गांव के बाहर गेंहू के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे. शरीर पर भूसा लगा हुआ है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर से युवक घर से गायब था. मोबाइल बंद बता रहा था. खोजबीन चल रही थी, लेकिन पता नहीं चला. सुबह ग्रामीणों ने शव के मिलने की सूचना दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, सीओ केशवनाथ, एसओजी प्रभारी सर्वेश राय, फोरेंसिक टीम व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए.

पुलिस के मुताबिक, युवक के पिता ने गांव के ही रामनयन, अभिमन्यु, अमित, देवेंद्र, अश्वनी, अभिषेक, संतोष के खिलाफ रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने सातों आरोपितों के खिलाफ बलवा, हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ केशव नाथ ने बताया कि युवक का शव मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है.

यह भी पढ़ें : हावड़ा-अमृतसर मेल से चोरी बच्ची लुधियाना से सकुशल बरामद, पिता और दादी ने रची थी साजिश

यह भी पढ़ें : रायबरेली में बुखार से तड़प रही बच्ची को AIIMS में नहीं किया भर्ती, कुछ देर बाद ही दम तोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details