महाराजगंज : सोहगीबरवा सेंक्चुरी के उत्तरी चौक रेंज में रोहिन नदी के किनारे पकड़े गए तेंदुए की मौत के बाद बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम गोरखपुर चिड़ियाघर के अस्पताल में किया गया. चिड़ियाघर के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी योगेश प्रताप सिंह के अनुसार तेंदुए की उम्र अधिक हो गई थी. इस वजह से वह कमजोर हो गया था. दांत भी घिस गए थे. पोस्टमार्टम के आधार पर तेंदुआ की मौत के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है.
इस मामले में सोहगीबरवा सेंक्चुरी के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर तेंदुआ का गला कसकर पकड़ने वालों के पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वन विभाग केस दर्ज करने की तैयारी में है.
बताया गया कि सोहगीबरवा सेंक्चुरी के उत्तरी चौक रेंज में नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह टोला लालपुर के पास रोहिन नदी के किनारे मंगलवार को एक तेंदुए को लड़खड़ाते देख कुछ युवाओं ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ा लिया. युवकों से बचने के लिए तेंदुआ रोहिन नदी में कूद गया. इसके बाद कुछ युवक भी पानी में कूद गए और तेंदुए को पकड़ लिया.
बीमार होने की वजह से तेंदुआ असहाय नजर आया. तेंदुआ पकड़ने जाने के बाद कुछ और युवक मौके पर पहुंचे. किसी ने गला पकड़ा तो किसी ने चारों पैर व पूंछ पकड़ी. कुछ लोग इस घटना का वीडियो बनाने लगे. बाद में तेंदुए की मौत हो गई.
डीएफओ निरंजन सुर्वे का कहना है कि सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी. तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे गोरखपुर चिड़ियाघर के अस्पताल में भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसका अध्ययन किया जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें : खेत में काम कर रही महिला को तेंदुए ने बनाया निवाला, गांव में पहुंची वन विभाग की टीम
यह भी पढ़ें : लखनऊ में शहीद पथ पर किसी वाहन से टक्कर से तेंदुआ की मौत, वन विभाग बोला सफेद झूठ