ETV Bharat / state

कानपुर के PGI में खुलेगा प्रदेश का पहला एडवांस स्पाइन सेंटर, जीएसवीएम में रोबोट करेंगे सर्जरी - KANPUR NEWS

Kanpur News : पीजीआई के डॉक्टर्स की टीम ने की तैयारियां, मरीजों को मिल सकेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं.

कानपुर के PGI में खुलेगा प्रदेश का पहला एडवांस स्पाइन सेंटर
कानपुर के PGI में खुलेगा प्रदेश का पहला एडवांस स्पाइन सेंटर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 6:44 AM IST

कानपुर: शहर के गणेश शंकर विद्यार्थी सुपर स्पेशलिटी पोस्ट इंस्टीट्यूट (जीएसवीएम) पीजीआई में पहली बार सूबे का पहला एडवांस स्पाइन सेंटर खुलेगा. फरवरी में यह सेंटर पूरी तरह से काम करने लगेगा. इसके लिए पीजीआई के डॉक्टर्स की टीम ने सारी तैयारियां कर ली हैं.

जीएसवीएम पीजीआई के नोडल व न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. मनीष सिंह (Video credit: ETV Bharat)

एडवांस स्पाइन सेंटर के खुलने से कानपुर समेत आसपास के अन्य कई शहरों के लाखों मरीजों को अब विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल जाएंगी, जबकि अभी तक मरीज लाखों रुपये खर्च करके मुंबई व बेंगलुरु जैसे शहरों में अपना इलाज कराने के लिए जाते थे. इस सेंटर की खास बात यह है, कि यहां रोबोट ही सर्जरी करेंगे. जिनकी कीमत औसतन सात करोड़ रुपये है. पीजीआई के डॉक्टर्स ने यह रोबोट भी मंगवा लिए हैं, जो फरवरी-मार्च के बीच सेंटर पर मौजूद रहेंगे.

एडवांस स्पाइन सेंटर खुलने से आमजन को होंगे ये फायदे
- सभी मरीजों का सरकारी खर्च पर पूरा इलाज हो सकेगा.
- कानपुर के आसपास 100-200-300 किलोमीटर दूर तक के मरीजों को आसानी से इलाज मिलेगा.
- माइक्रोस्कोप व एंडोस्कोप के बजाए नेविगेशन सिस्टम व रोबोट से सर्जरी की जा सकेगी.
- स्पाइन से जुड़ी कई जांचें सरकारी खर्च पर कराई जा सकेंगी.
- गंभीर मरीजों के लिए सेंटर में 50 बेड पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.

सर्जरी के दौरान नेविगेशन सिस्टम का होगा उपयोग : इस पूरे मामले को लेकर जीएसवीएम पीजीआई के नोडल व न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. मनीष सिंह ने बताया कि अभी तक जब हम स्पाइन के मरीजों की सर्जरी करते थे तो सी आर्म मशीन का उपयोग करते थे, जिसमें एक्सरे रिपोर्ट ओटी में तुरंत मिल जाती थी. मगर अब हम ओ आर्म मशीन व नेविगेशन सिस्टम का उपयोग करेंगे, जिससे हमें स्पाइन की पूरी क्लियर इमेजेज फौरन मिल जाएंगी. इससे सटीक और तय समय में ऑपरेशन करने में बहुत अधिक हद तक मदद मिलेगी. इस मशीन के लिए भी करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. डा. मनीष सिंह ने कहा कि उक्त सिस्टम का उपयोग करने से सर्जरी पूरी तरह से सेफ रहेगी.


फैलोशिप कर सकेंगे छात्र : डा. मनीष सिंह ने बताया कि प्रदेश के इस पहले एडवांस स्पाइन सेंटर में जहां मरीजों को विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला इलाज मिलेगा. वहीं, जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज से एमसीएच की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यहां फैलोशिप करने का मौका होगा.

यह भी पढ़ें : Menstrual Problems : पीजीआई के डॉक्टरों ने तीन सर्जरी कर किशोरी को दी नई जिंदगी, यह थी समस्या

यह भी पढ़ें : छात्रों की कमेंट से आहत होकर दिव्यांग MBBS छात्रा ने पिया टॉयलेट क्लीनर, मेडिकल कॉलेज में हड़कंप

कानपुर: शहर के गणेश शंकर विद्यार्थी सुपर स्पेशलिटी पोस्ट इंस्टीट्यूट (जीएसवीएम) पीजीआई में पहली बार सूबे का पहला एडवांस स्पाइन सेंटर खुलेगा. फरवरी में यह सेंटर पूरी तरह से काम करने लगेगा. इसके लिए पीजीआई के डॉक्टर्स की टीम ने सारी तैयारियां कर ली हैं.

जीएसवीएम पीजीआई के नोडल व न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. मनीष सिंह (Video credit: ETV Bharat)

एडवांस स्पाइन सेंटर के खुलने से कानपुर समेत आसपास के अन्य कई शहरों के लाखों मरीजों को अब विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल जाएंगी, जबकि अभी तक मरीज लाखों रुपये खर्च करके मुंबई व बेंगलुरु जैसे शहरों में अपना इलाज कराने के लिए जाते थे. इस सेंटर की खास बात यह है, कि यहां रोबोट ही सर्जरी करेंगे. जिनकी कीमत औसतन सात करोड़ रुपये है. पीजीआई के डॉक्टर्स ने यह रोबोट भी मंगवा लिए हैं, जो फरवरी-मार्च के बीच सेंटर पर मौजूद रहेंगे.

एडवांस स्पाइन सेंटर खुलने से आमजन को होंगे ये फायदे
- सभी मरीजों का सरकारी खर्च पर पूरा इलाज हो सकेगा.
- कानपुर के आसपास 100-200-300 किलोमीटर दूर तक के मरीजों को आसानी से इलाज मिलेगा.
- माइक्रोस्कोप व एंडोस्कोप के बजाए नेविगेशन सिस्टम व रोबोट से सर्जरी की जा सकेगी.
- स्पाइन से जुड़ी कई जांचें सरकारी खर्च पर कराई जा सकेंगी.
- गंभीर मरीजों के लिए सेंटर में 50 बेड पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.

सर्जरी के दौरान नेविगेशन सिस्टम का होगा उपयोग : इस पूरे मामले को लेकर जीएसवीएम पीजीआई के नोडल व न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. मनीष सिंह ने बताया कि अभी तक जब हम स्पाइन के मरीजों की सर्जरी करते थे तो सी आर्म मशीन का उपयोग करते थे, जिसमें एक्सरे रिपोर्ट ओटी में तुरंत मिल जाती थी. मगर अब हम ओ आर्म मशीन व नेविगेशन सिस्टम का उपयोग करेंगे, जिससे हमें स्पाइन की पूरी क्लियर इमेजेज फौरन मिल जाएंगी. इससे सटीक और तय समय में ऑपरेशन करने में बहुत अधिक हद तक मदद मिलेगी. इस मशीन के लिए भी करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. डा. मनीष सिंह ने कहा कि उक्त सिस्टम का उपयोग करने से सर्जरी पूरी तरह से सेफ रहेगी.


फैलोशिप कर सकेंगे छात्र : डा. मनीष सिंह ने बताया कि प्रदेश के इस पहले एडवांस स्पाइन सेंटर में जहां मरीजों को विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला इलाज मिलेगा. वहीं, जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज से एमसीएच की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यहां फैलोशिप करने का मौका होगा.

यह भी पढ़ें : Menstrual Problems : पीजीआई के डॉक्टरों ने तीन सर्जरी कर किशोरी को दी नई जिंदगी, यह थी समस्या

यह भी पढ़ें : छात्रों की कमेंट से आहत होकर दिव्यांग MBBS छात्रा ने पिया टॉयलेट क्लीनर, मेडिकल कॉलेज में हड़कंप

Last Updated : Dec 5, 2024, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.