वाराणसी: वाराणसी नगर निगम में 29 तरह की सुविधाओं का लाभ अब घर बैठे मिल जाएगा. स्मार्ट काशी एप के जरिए इस सुविधा का लाभ अब कोई भी अपने मोबाइल फोन के जरिए ले सकेगा. इस सुविधा की शुरुआत का वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त वर्मा ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के एक समारोह में की. यह एप बनारस के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. किसी भी तरह के टैक्स का भुगतान करने के साथ ही लाइसेंस और नगर निगम से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए यह एप एकमात्र सिंगल विंडो सिस्टम साबित होगा, जो बिना घर से निकले ही आपको समस्या के समाधान तक पहुंचा देगा. सबसे बड़ी बात यह है की पहली बार किसी एप के जरिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है. साथ ही समस्या या आवेदन के निराकरण के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई है.
मिलेंगी ये सुविधाएं: मेयर अशोक कुमार तिवारी ने मंगलवार को रूद्राक्ष कन्वेशंन सेन्टर में वाराणसी नगर निगम के स्मार्ट काशी एप की लांचिंग की. इस एप में नगर निगम से सम्बन्धित कई सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है. कोई भी व्यक्ति इसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. साथ ही इस एप के माध्यम से नगर निगम द्वारा 29 प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें सभी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, डेन्टल क्लिनिक, होटल, लाज, धर्मशाला, नावों का कर सहित कई प्रकार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है.
समस्याओं का ऐसे होगा निस्तारण: इस एप के माध्यम से उक्त सुविधाओं के अलावा सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश, सड़क निर्माण आदि के बारे में उक्त स्थल की फोटो खींचकर दी जा सकती है, जो तत्काल सम्बन्धित अधिकारी के पास पहुंच जाएगी. इसके बाद समस्या का 7 दिन से 10 दिन में निस्तारण करना होगा. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जो 21 दिन के भीतर का होगा, उसे एप के माध्यम से आवेदन करने पर निर्गत किया जाएगा.
शहर की मिलेगी जानकारी: यह मोबाइल एप एचडीएफसी बैंक के सहयोग से तैयार किया गया है. इसमें नागरिकों एवं शहर के बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिये वाराणसी के बारे में जानकारी दी गई है. महापौर ने एप लाचिंग के बाद कहा गया कि बदलते भारत में तकनीकी क्षेत्र की महत्ता बहुत बढ़ी है, जिसमें नगर निगम भी जनता के सहयोग के लिए तकनीकी क्षेत्रों का इस्तेमाल कर रहा है. महापौर ने आम नागरिकों से अपील की है कि नगर निगम द्वारा दी जा रही तकनीकी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उसके फायदे के बारे बताया गया.