मेरठ: पश्चिमी यूपी के बेरोजगार युवाओं के लिए दिसंबर महीने खास होने वाला है. मंडल के अलग-अलग जिलों में क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग द्वारा लगभग 60 रोजगार मेलों का आयोजन कराने की योजना बनाई है. जिनमें प्रत्येक जिले में दो से वृहद रोजगार मेलों का आयोजन भी होगा. इनमें युवक-युवतियों के लिए बेहतर जाॅब विकल्प के अवसर होंगे. रोजगार मेले में इंटरव्यू देने के बाद युवाओं को देश की नामचीन कंपनियों में नौकरी मिल सकेगी. आइए जानते हैं कब-कब रोजगार मेले लगेंगे.
श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मेरठ मंडल के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि दिसंबर में मंडल में कार्यालय स्तर पर लगभग 20 रोजगार मेले क्षेत्रीय स्तर लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त कि तीन वृहद रोजगार मेले भी अधिकारी लगवाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे लक्ष्य से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे सकें. उन्होंने बताया कि अभी तक की कोशिश निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए की गई हैं, उससे भी बेहतर प्रयास किये जाएं. मंडल के प्रत्येक जिले में जिम्मेदार विभागीय अफसरों को निर्देश दिए गये हैं कि कम से कम 50 या उससे अधिक निजी क्षेत्र की कम्पनियों को आमंत्रित करके बेरोजगार युवाओं को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाए. ताकि अधिक युवाओं को नौकरी मिले. इसी प्रकार कार्यालय स्तर पर लगने वाले जॉब फेयर में 5 से 10 कम्पनियां अवश्य शामिल हों.
4 महीने में 12 हजार युवाओं को मिली नौकरीः शशिभूषण बताते हैं कि वित्तीय वर्ष 2024 में अधिकतर रोजगार मेले जुलाई से लगने शुरू हुए. इससे पहले कांवड़ यात्रा चुनाव आचार संहिता के चलते रोजगार मेलों का आयोजन नहीं हो पाया था. चार महीनों में मंडल के जिलों में अनेकों युवाओं को नौकरी मिली है. 12 हजार से युवक युवतियों को श्रम एवं सेवायोजन विभाग के द्वारा रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा चुका है. मंडल में मेरठ और गाज़ियाबाद जिलों में बाकी जनपदों की तुलना में अवसर प्रदान किए गये हैं.
ऑनलाइन भी जॉब फेयर लगेंगेः मंडल के छोटे जनपदों में शामिल बागपत और हापुड़ जनपदों में भी वृहद स्तर के रोजगार मेलों के आयोजन के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि अधिक कम्पनियों के प्रतिनिधि वहां पहुंचें और अधिक युवक युवतियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों. इस माह में अब बड़े पैमाने पर रोजगार मेले लगाए जाने हैं, जिनमें कई जॉब फेयर ऑनलाइन भी लगेंगे. जो कि एक सिक्योरिटी कंपनी श्रम एवं सेवायोजन विभाग से मिलकर लगाने जा रही है. तमाम जानकारी युवा विभाग के दफ्तर से प्राप्त कर सकते हैं. इसी प्रकार रोजगार संगम पोर्टल पर भी तमाम जानकारी उपलब्ध रहने वाली है.
गाजियाबाद में सबसे अधिक युवाओं को मिली नौकरीः मेरठ में इस वर्ष अप्रैल के बाद से नवंबर माह तक 3500 युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी मिली है. गाज़ियाबाद इसमें सबसे आगे है, जहां लगभग 5000 से अधिक युवाओं को नौकरी साक्षात्कार के बाद मिली है. गौतमबुद्ध नगर में 2200, बुलंदशहर में 1800, हापुड़ में 1300 से अधिक और बागपत में लगभग 1400 युवा नौकरी पाए हैं. वहीं, श्रम एवं सेवायोजन विभाग के दफ्तरों में पूरे मंडल में 87 हजार से अधिक बेरोजगार युवक युवतियों के पंजीकरण हैं.
इसे भी पढ़ें-मेरठ रोडवेज में भर्ती; संविदा चालक बनने के लिए 6 दिसंबर तक आवेदन का मौका, जानिए पात्रता और सैलरी