पलामूःजिले के पांकी इलाके में तीन जून को एक कुआं से 32 बंदरों का शव बरामद हुआ था. सभी बंदर प्यास बुझाने के लिए कुआं में कूदे थे और उनकी मौत हो गई थी. यह घटना समझने के लिए काफी है कि भीषण गर्मी में जीव-जंतु कितने संकट में हैं. बंदरों की मौत के बाद जलसंकट की ओर प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान खींचा था. वन्य जीवों के लिए नए सिरे से जलस्रोत को डेवलप करने की योजना पर कार्य शुरू किया गया है. पलामू के जंगलों में जलस्रोत को ढूंढा जा रहा है और उनकी स्थिति का आकलन किया जा रहा है.
25 इलाकों में वन्य जीवों के लिए जलस्रोत नहीं
पलामू में वन विभाग ने अब तक 25 इलाकों को चिन्हित किया है, जहां वन्य जीवों के लिए जलस्रोत नहीं हैं. इन इलाकों में चेक डैम बनाने की योजना तैयार की जा रही है. अगले कुछ महीनों में चेक डैम बनकर तैयार हो जाएगा. बारिश के पानी को भी बचाने के लिए कच्चे जलस्रोत चिन्हित किए गए हैं.
जंगल क्षेत्र में जलस्रोत डेवलप किए जाएंगेः डीएफओ
इस संबंध में पलामू के डीएफओ कुमार आशीष बताते हैं कि जंगल के इलाकों में वन्य जीवों के लिए जलस्रोत को चिन्हित किया जा रहा है. कई इलाकों में चेक डैम बनाने की योजना है, ताकि वन्य जीवों को पाने के लिए भटकना नहीं पड़े. बारिश के पानी को बचाने के लिए भी पहल की जा रही है. फिलहाल 20 से 25 इलाकों में चेक डैम बनाने की योजना है. जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर जंगली इलाकों में जलस्रोत को डेवलप किया जाएगा.
854 वर्ग किलोमीटर में पलामू में जंगल, पाए जाते हैं कई जीव