दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर की खराब हवा से पुरुषों में तेजी से बढ़ा रहा बांझपन, जानें कैसे बचें - World IVF Day 2024 - WORLD IVF DAY 2024

World IVF Day 2024: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण व भागदौड़ भरी जिंदगी, अब पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर असर डाल रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

विश्व आईवीएफ दिवस 2024
विश्व आईवीएफ दिवस 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 6:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 6:38 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी की खराब होती आबोहवा का असर लोगों के स्वास्थ्य पर कई तरह से पड़ रहा है. इसमें पुरुषों की प्रजनन क्षमता भी शामिल है. दरअसल पर्यावरण और प्रदूषण संयुक्त रूप से जीन में भी बदलाव कर रहे हैं, जो न संक्रामक व गैर संक्रामक बीमारियों को भी दावत दे रहे हैं. आईवीएफ क्लीनिक पर पहुंचने वाले लोगों की बढ़ती संख्या तो यही कहती है.

हर साल 25 जुलाई को विश्व आईवीएफ दिवस मनाया जाता है. इस दिन आईवीएफ तकनीक से पहली बार बच्चे का जन्म हुआ था. चूंकि महिलाओं में बांझपन की बात तो बहुत होती है, पर जब बात पुरुषों के बांझपन की आती है तो इसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. इसलिए इस बार की थीम मेल इनफर्टिलिटी यानी पुरुष में बांझपन रखी गई है. इस अवसर पर महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी रिप्रोडक्टिव हेल्थ को लेकर जागरूक किया जाएगा. रिप्रोडक्टिव हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. संदीप तलवारबताती हैं कि पुरुषों में इनफर्टिलिटी 1.2 से लेकर 2 प्रतिशत की रफ्तार से हर साल बढ़ रही है.

पुरुषों में बांझपन के कारण (ETV Bharat)

35 वर्ष के ऊपर के पुरुषों में बढ़ रही है समस्या:उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बांझपन के 50 प्रतिशत मामले पुरुष बांझपन के हैं. कोरोनकाल में यह आंकड़े 16 प्रतिशत हुआ करते थे. ज्यादातर मामले 35 या उससे अधिक वर्ष के पुरुषों में देखे जा रहे हैं. भारत में दिल्ली को सबसे कम प्रजनन दर वाला राज्य भी माना जाता है. पुरुषों में बांझपन का मुख्य कारण तनाव है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली को गैस चैंबर बनने से बचाने के बजाए प्रेस कांफ्रेंस करने में व्यस्त हैं मंत्री आतिशी: सांसद बांसुरी स्वराज

इस परिस्थिति को कहते हैं इनफर्टिलिटी:डॉ. तलवार ने बताया कि लगातार एक साल तक प्रयास के बावजूद भी यदि कोई दंपती माता-पिता बनने में सक्षम नहीं होते हैं तो उन्हें इनफर्टिलिटी कंसल्टेंट से तुरंत संपर्क करना चाहिए. वहां उनकी जांच से पता लगाया जाता है कि ऐसा किस कारण हो रहा है. उसके बाद टारगेटेड ट्रीटमेंट से समस्या को दूर किया जाता है. आईवीएफ तकनीक के माध्यम से ऐसे दंपती, माता पिता बनने का सुख प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण के मामले में AAP और भाजपा दोनों बराबर जिम्मेदार, नेताओं पर बरसे देवेंद्र यादव

Last Updated : Jul 25, 2024, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details