इंदौर।शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. एरोड्रम थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक की 5 लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वारदात रुक्मिणी नगर में हुई. यहां रहने वाले सुरेंद्र सिंह को क्षेत्र में ही रहने वाले धीरज पांडे, नीरज पांडे, अजब सिंह, ऋतिक, ओर संजू ने घेरकर चाकू से हमला किया. उसकी मौत हो गई. मृतक सुरेंद्र इन सभी के साथ शराब पी रहा था. इन लोगों के साथ शराब पी और उसके बाद अपने घर की ओर चल दिए.
पत्नी मौके पर पहुंची, कोई नहीं आया मदद करने
इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो धीरज पांडे, नीरज पांडे, अजब सिंह, ऋतिक एवं संजू ने चाकू से सुरेंद्र पर हमला किया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सुरेंद्र सड़क पर पड़ा रहा. जब काफी देर तक सुरेंद्र अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसका पता लगाया. इसी दौरान उसकी पत्नी को सुरेंद्र के सड़क पर पड़े होने की जानकारी मिली. पत्नी मौके पर पहुंची और लोगों से मदद की गुहार लगाई. लेकिन कोई भी व्यक्ति बदमाशों के खौफ के कारण उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आया. इस दौरान उसकी मौत हो गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |