मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में शराब पार्टी के बाद हत्या, सड़क पर तड़पता रहा घायल, पत्नी मदद की गुहार लगाती रही - indore youth murder - INDORE YOUTH MURDER

इंदौर में शराब पीने के बाद हुए विवाद में 5 लोगों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला किया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

indore youth murder
इंदौर में शराब पार्टी के बाद हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 11:12 AM IST

इंदौर।शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. एरोड्रम थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक की 5 लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वारदात रुक्मिणी नगर में हुई. यहां रहने वाले सुरेंद्र सिंह को क्षेत्र में ही रहने वाले धीरज पांडे, नीरज पांडे, अजब सिंह, ऋतिक, ओर संजू ने घेरकर चाकू से हमला किया. उसकी मौत हो गई. मृतक सुरेंद्र इन सभी के साथ शराब पी रहा था. इन लोगों के साथ शराब पी और उसके बाद अपने घर की ओर चल दिए.

इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या (ETV BHARAT)

पत्नी मौके पर पहुंची, कोई नहीं आया मदद करने

इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो धीरज पांडे, नीरज पांडे, अजब सिंह, ऋतिक एवं संजू ने चाकू से सुरेंद्र पर हमला किया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सुरेंद्र सड़क पर पड़ा रहा. जब काफी देर तक सुरेंद्र अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसका पता लगाया. इसी दौरान उसकी पत्नी को सुरेंद्र के सड़क पर पड़े होने की जानकारी मिली. पत्नी मौके पर पहुंची और लोगों से मदद की गुहार लगाई. लेकिन कोई भी व्यक्ति बदमाशों के खौफ के कारण उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आया. इस दौरान उसकी मौत हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी का दुस्साहस: इंदौर में मोइन हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाब में शॉर्ट एनकाउंटर

वह चीखते रहे, सनकी बेटे के नहीं कांपे हाथ, वृद्ध माता-पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

हत्या के पांचों आरोपी गिरफ्तार

मामले की सूचना जब एरोड्रम पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक सुरेंद्र रुक्मिणी नगर में किराए से रहता था. उसके माता-पिता रूप नगर में रहते हैं. हत्या के आरोपी नीरज पांडे, धीरज पांडे, अजब सिंह, ऋतिक रुक्मिणी नगर के ही रहने वाले है तो वहीं संजू किसी दूसरी जगह का रहने वाला है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि आरोपियों ने अभी तक हत्या करने का कारण नहीं बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details