शिवपुरी: जिले के मानस भवन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसमस्या निवारण शिविर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अपनी समस्या लेकर आये एक व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. हलांकि मौके पर खडे़ सुरक्षा कर्मियों ने उसे सुरक्षा घेरे में लेकर अपने कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक शिक्षक की नौकरी और पीएम आवास की मांग को लेकर आया था.
युवक का आरोप, मुझे नौकरी से हटाया गया
भूपेंद्र गुप्ता नामक युवक वर्ग तीन में शिक्षक के पद पर पदस्थ था. उसका आरोप है कि, ''मुझे लगातार अनुपस्थित बताकर हटा दिया गया. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री के कार्यालय एवं सब जगह आवेदन दे चुका हूं. लेकिन अभी तक मेरी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. जिस कारण आज हताश होकर मुझे ये कदम उठाना पड़ा.''
मंत्री को नहीं लगी घटना की जानकारी
शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसुनवाई में लोगों के आवेदन ले रहे थे. तभी एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि मंत्री सिंधिया घटना स्थल से काफी दूर थे. इसलिए उनकी युवक पर नजर नहीं पड़ी और घटना की जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मेरा क्षेत्र, मेरा परिवार।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 8, 2025
आज, शिवपुरी में स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ 'जनसुनवाई शिविर' का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना और उनके तत्काल निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। pic.twitter.com/DGMe8Rc36H
- रतलाम कलेक्ट्रेट में नहीं हुई सुनवाई, किसान ने खुद पर डाला केरोसिन, फर्जी नामांतरण का मामला
- सिंगरौली में महिला को जनसुनवाई से घसीटकर बाहर निकाला, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
युवक को दी गई समझाइश
कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ का कहना है कि, ''कार्यक्रम के दौरान मानस भवन के बाहर ग्राउंड में एक व्यक्ति हाथ में पेट्रोल की बोतल लिए खड़ा था. मौके पर पुलिस ने युवक से बोतल छीनकर परिसर से बाहर कर दिया. उसे मौके पर समझाइश देकर छोड़ दिया गया है.''