ETV Bharat / state

'आज नहीं कल तोडूंगा दिल्ली चुनाव परिणाम पर चुप्पी', ऐसा क्यों बोले दिग्विजय सिंह - DIGVIJAY SINGH ON DELHI ELECTIONS

रीवा पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी. उन्होंने कहा, ''आज नहीं कल दूंगा दिल्ली चुनाव परिणाम पर रिएक्शन.''

REWA REACHED DIGVIJAY SINGH
बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह पर ली चुटकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 12:31 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 12:52 PM IST

रीवा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को रीवा पहुंचे. यहां चोराहटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जब मीडिया ने दिग्विजय सिंह ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया लेनी चाही, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. जब उनसे इस चुप्पी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''कल चुप्पी तोड़ूंगा आज नहीं कल बात करेंगे.'' वहीं, दिग्विजय सिंह की इस चुप्पी पर बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने चुटकी लेते हुए कहा कि "अब वो बोलने लायक नहीं बचे हैं, दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस सदमे में है."

दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित हुए. जिसमें भाजपा को प्रचंड जीत मिली है और आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल सकी. 70 सीटो में हुए विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा करते हुए 27 साल बाद पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है. रीवा पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मीडिया द्वारा दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर किए गए सवाल पर चुप्पी साध ली. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि, ''कल चुप्पी तोडूंगा आज कुछ नहीं कहना, क्योंकि आप लोग आए हैं."

मीडिया के सवाल पर दिग्विजय का आंसर (ETV Bharat)

स्व. पंडित श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण

रविवार को रीवा के सिरमौर विधानसभा में कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे स्व. पंडित श्रीनिवास तिवारी के प्रतिमा का अनावरण होना है. जिसको लेकर सिरमौर में कार्यक्रम आयोजित हुआ है. इसमें शामिल होने के लिए दिग्विजय सिंह रीवा आए हुए हैं.

बीजेपी विधायक बोले सदमे में है कांग्रेस

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की चुप्पी पर मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि "दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस सदमे में है और दिग्विजय सिंह कुछ भी कहने लायक नहीं बचे हैं. दिल्ली की जनता ने आप और कांग्रेस को पूरी तरह से पहचान लिया है. वहां की जानता ने पूरा विश्वास बीजेपी पर जताया और प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई.'' बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि, ''दिल्ली के बाद पूरे देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है."

'देश से शून्य मत होने वाली है कांग्रेस'

बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि "देश आजाद होने के बाद महात्मा गांधी ने बोला था कि कांग्रेस पार्टी को समाप्त कर देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अपने निजी स्वार्थों के चलते अब तक पार्टी को जीवित रखा. अब मैं समझता हूं कि वो दिन आने वाला है, जब कांग्रेस पार्टी शून्य मत होने वाली है. दिल्ली में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस सदमे में है, इसलिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने चुप्पी साध रखी है.''

रीवा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को रीवा पहुंचे. यहां चोराहटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जब मीडिया ने दिग्विजय सिंह ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया लेनी चाही, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. जब उनसे इस चुप्पी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''कल चुप्पी तोड़ूंगा आज नहीं कल बात करेंगे.'' वहीं, दिग्विजय सिंह की इस चुप्पी पर बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने चुटकी लेते हुए कहा कि "अब वो बोलने लायक नहीं बचे हैं, दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस सदमे में है."

दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित हुए. जिसमें भाजपा को प्रचंड जीत मिली है और आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल सकी. 70 सीटो में हुए विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा करते हुए 27 साल बाद पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है. रीवा पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मीडिया द्वारा दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर किए गए सवाल पर चुप्पी साध ली. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि, ''कल चुप्पी तोडूंगा आज कुछ नहीं कहना, क्योंकि आप लोग आए हैं."

मीडिया के सवाल पर दिग्विजय का आंसर (ETV Bharat)

स्व. पंडित श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण

रविवार को रीवा के सिरमौर विधानसभा में कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे स्व. पंडित श्रीनिवास तिवारी के प्रतिमा का अनावरण होना है. जिसको लेकर सिरमौर में कार्यक्रम आयोजित हुआ है. इसमें शामिल होने के लिए दिग्विजय सिंह रीवा आए हुए हैं.

बीजेपी विधायक बोले सदमे में है कांग्रेस

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की चुप्पी पर मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि "दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस सदमे में है और दिग्विजय सिंह कुछ भी कहने लायक नहीं बचे हैं. दिल्ली की जनता ने आप और कांग्रेस को पूरी तरह से पहचान लिया है. वहां की जानता ने पूरा विश्वास बीजेपी पर जताया और प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई.'' बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि, ''दिल्ली के बाद पूरे देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है."

'देश से शून्य मत होने वाली है कांग्रेस'

बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि "देश आजाद होने के बाद महात्मा गांधी ने बोला था कि कांग्रेस पार्टी को समाप्त कर देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अपने निजी स्वार्थों के चलते अब तक पार्टी को जीवित रखा. अब मैं समझता हूं कि वो दिन आने वाला है, जब कांग्रेस पार्टी शून्य मत होने वाली है. दिल्ली में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस सदमे में है, इसलिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने चुप्पी साध रखी है.''

Last Updated : Feb 9, 2025, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.