ETV Bharat / state

इतिहास का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, महाकुंभ का महाजाम प्रयागराज से रीवा जबलपुर तक - MAHAKUMBH LONGEST TRAFFIC JAM

350 किलोमीटर के रास्ते में सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें, 12-18 घंटे तक जाम में फंस रहे लोग. 6 घंटे का सफर तय करने में लग रहे 24 घंटे से ज्यादा.

MAHAKUMBH LONGEST TRAFFIC JAM REWA JABALPUR
इतिहास का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जबलपुर टू प्रयागराज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 7:15 AM IST

Updated : Feb 10, 2025, 8:59 AM IST

जबलपुर (विश्वजीत सिंह/पीयूष सिंह राजपूत) : प्रयागराज महाकुंभ जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की आस्था का सैलाब और उमड़ता जा रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रयागराज जाने के रास्ते में मध्य प्रदेश के जबलपुर से प्रयागराज तक 350 किमी के पूरे रूट में महाजाम लग गया है. नेशनल हाईवे-30 पर लाखों वाहन फंसे हुए हैं और रेंगते-रेंगते महाकुंभ पहुंच रहे हैं. जबलपुर से प्रयागराज पहुंचने में जहां आमतौर पर 5 से 6 घंटे लगते थे, वहां 24 घंटे से ज्यादा वक्त लग रहा है. जाम की सबसे ज्यादा स्थिति रीवा के पास है.

जबलपुर से प्रयागराज पहुंचने में लग रहे 24 घंटे

जबलपुर से सपरिवार कुंभ स्नान करने पहुंचे भरत सिंह राजपूत ने बताया कि वे शनिवार सुबह 8 बजे जबलपुर से प्रयागराज की ओर रवाना हुए थे और अगले दिन सुबह 8-9 बजे प्रयागराज स्नान के लिए पहुंच सके. उन्होंने कहा, '' एनएच-30 पर भारी ट्रैफिक के बीच रीवा पहुंचे, जहां महाजाम की स्थिति थी. चाकघाट के महाजाम से जैसे-तैसे निकल गए, जिसके बाद नेशनल हाईवे पर लाखों वाहन प्रयागराज तक रेंगते रहे. रीवा के बाद प्रयागराज पहुंचने में लोगों को 2 घंटे की जगह 10-12 घंटे लग रहे हैं. ये शायद इतिहास का सबसे लंबा जाम है.''

Longest traffic jam in indian history
जबलपुर के सहजपुर, सिहोरा टोल नाके पर रोके जा रहे वाहन (Etv Bharat)

होटलें, मैरिज लॉन, ढाबे सब हाउस फुल

नेशनल हाईवे 30 पर महाकुंभ में जाने वाली भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जबलपुर से लेकर प्रयागराज तक रूट में आने वाले सभी होटलें, मैरिज लॉन, ढाबे हाउस फुल हैं. प्रयागराज से लौट रहे जबलपुर के अनिल सिंह बताया, '' प्रयागराज से लौटते वक्त चाकघाट में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम है. पूरे हाईवे पर कुछ देर गाड़ी चलाने के बाद 4 से 5 घंटे तक के लिए रोक दिया जा रहा है. हमने सोचा कि लौटते वक्त रीवा या मैहर में होटल लेकर रूक जाएंगे और ट्रैफिक कम होने पर सुबह निकलेंगे पर सारी होटलें हाउसफुल हैं. रीवा में 2 हजार में मिलने वाले होटल रूम के 10 हजार तक चार्ज किए जा रहे हैं.''

वीडियो में देखें जबलपुर से प्रयागराज के बीच 350किमी का महाजाम (Etv Bharat)

लौटने वाला ट्रैफिक भी जबर्दस्त, इतिहास का सबसे बड़ा जाम

प्रयागराज महाकुंभ ने हर मामले में रिकॉर्ड बनाया है, वहीं अब ट्रैफिक जाम के मामले में भी रिकॉर्ड बनता जा रहा है. जबलपुर से प्रयागराज तक 350 किमी के रूट पर लगा जाम इतिहास का सबसे लंबा जाम कहा जाना अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि इससे पहले नेशनल हाईवे 30 पर ऐसा ट्रैफिक कभी नहीं देखा गया. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जबलपुर के इस रूट से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत सभी दक्षिणी राज्यों जैसे तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक आदि से लाखों की संख्या में रोज श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि अब प्रयागराज जाने वाले रूट्स के साथ-साथ लौटने वाले रूट्स पर भी महाजाम लग रहा है. यह स्थिति केवल जबलपुर रूट पर ही नहीं बल्कि उत्तरेप्रदेश के प्रयागराज को जोड़ने वाले हर रूट पर बन रही है.

biggest traffic jam in history mahakumbh 2025
प्रयागराज से 350 दूर जबलपुर तक जाम का असर (Etv Bharat)

जबलपुर टोल नाके पर रोका जा रहा ट्रैफिक

हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए जबलपुर पुलिस व जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. रीवा में लगे महाजाम के बाद जबलपुर पुलिस ने लोगों को टोल नाके के पास रोकना शुरू कर दिया है. जबलपुर के हाईवे पर भी हजारों गाड़ियों की लंबी लाइनें देखने मिल रही हैं. रविवार सुबह तक यह स्थिति कटनी में थी लेकिन कटनी से बढ़कर यह जाम सिहोरा तक पहुंच गया. जबलपुर कलेक्टर और एसपी स्थिति का जायजा लेने सिहोरा पहुंचे, जिसके बाद सिहोरा टोल नाके पर प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है.

भोपाल से आने वाहनों को भी रोका जा रहा

दूसरी ओर भोपाल की ओर से आने वाले और कटनी के रास्ते प्रयागराज जाने वाले लोगों को शहपुरा-सहजपुर टोल नाके पर रोका जा रहा है. यहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को समझाइश दी जा रही है कि आगे महाजाम की स्थिति है इसलिए वे कुछ देर इसी स्थान या होटल में रुक जाएं और सड़क खाली कर दें. शहपुरा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि प्रयागराज से बढ़ता हुआ जाम जबलपुर तक पहुंच गया है इसलिए उन्होंने लोगों को जाम से परेशान होने की बजाय रुक जाने की सलाह दी.

रीवा, सतना, जबलपुर का पुलिस बल हाईवे पर

बताया जा रहा है कि कुंभ के महाजाम को लेकर इस रूट पर आने वाले सभी प्रमुख जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. रीवा में लगे महाजाम के बाद रीवा के साथ-साख सतना, मैहर, जबलपुर तक की पुलिस को हाईवे पर तैनात किया गया है. हाईवे पर पुलिस कर्मियों की बारी-बारी से ड्यूटी लगाई जा रही है. यात्रियों के असुविधा न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा अनेके स्थानों पर खाना, पानी व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

prayagraj jabalpur route traffic jam
हाईवे पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार (Etv Bharat)

श्रद्धालुओं की मदद करें बीजेपी कार्यकर्ता : वीडी शर्मा

इस महाजाम की स्थिति पर मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से यात्रियों की मदद की अपील की है. वीडी शर्मा ने कहा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' सभी कार्यकर्त्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें. उनके भोजन और जरूरत पड़े तो ठहरने की व्यवस्था भी करें. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें. आइये इस महायज्ञ में हम अपनी भूमिका निभाएं.''

12 फरवरी के बाद जाएं प्रयागराज

प्रयागराज से लौट रहे लोग अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए सलाह दे रहे हैं कि महाजाम से फंसने से बेहतर है कि वे 12 फरवरी के बाद जाएं प्रयागराज. दरअसल, 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन होगा पर कुछ खास तिथियों पर स्नान करने के लिए करोड़ों श्रद्धालु एकसाथ प्रयागराज पहुंचना चाह रहे हैं, जिससे जाम की स्थितियां निर्मित हो रही हैं.

यह भी पढ़ें -

रीवा-यूपी बॉर्डर पर 20 किलोमीटर लंबा जाम, चाकघाट तक 10 हजार वाहन फंसे

जबलपुर (विश्वजीत सिंह/पीयूष सिंह राजपूत) : प्रयागराज महाकुंभ जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की आस्था का सैलाब और उमड़ता जा रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रयागराज जाने के रास्ते में मध्य प्रदेश के जबलपुर से प्रयागराज तक 350 किमी के पूरे रूट में महाजाम लग गया है. नेशनल हाईवे-30 पर लाखों वाहन फंसे हुए हैं और रेंगते-रेंगते महाकुंभ पहुंच रहे हैं. जबलपुर से प्रयागराज पहुंचने में जहां आमतौर पर 5 से 6 घंटे लगते थे, वहां 24 घंटे से ज्यादा वक्त लग रहा है. जाम की सबसे ज्यादा स्थिति रीवा के पास है.

जबलपुर से प्रयागराज पहुंचने में लग रहे 24 घंटे

जबलपुर से सपरिवार कुंभ स्नान करने पहुंचे भरत सिंह राजपूत ने बताया कि वे शनिवार सुबह 8 बजे जबलपुर से प्रयागराज की ओर रवाना हुए थे और अगले दिन सुबह 8-9 बजे प्रयागराज स्नान के लिए पहुंच सके. उन्होंने कहा, '' एनएच-30 पर भारी ट्रैफिक के बीच रीवा पहुंचे, जहां महाजाम की स्थिति थी. चाकघाट के महाजाम से जैसे-तैसे निकल गए, जिसके बाद नेशनल हाईवे पर लाखों वाहन प्रयागराज तक रेंगते रहे. रीवा के बाद प्रयागराज पहुंचने में लोगों को 2 घंटे की जगह 10-12 घंटे लग रहे हैं. ये शायद इतिहास का सबसे लंबा जाम है.''

Longest traffic jam in indian history
जबलपुर के सहजपुर, सिहोरा टोल नाके पर रोके जा रहे वाहन (Etv Bharat)

होटलें, मैरिज लॉन, ढाबे सब हाउस फुल

नेशनल हाईवे 30 पर महाकुंभ में जाने वाली भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जबलपुर से लेकर प्रयागराज तक रूट में आने वाले सभी होटलें, मैरिज लॉन, ढाबे हाउस फुल हैं. प्रयागराज से लौट रहे जबलपुर के अनिल सिंह बताया, '' प्रयागराज से लौटते वक्त चाकघाट में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम है. पूरे हाईवे पर कुछ देर गाड़ी चलाने के बाद 4 से 5 घंटे तक के लिए रोक दिया जा रहा है. हमने सोचा कि लौटते वक्त रीवा या मैहर में होटल लेकर रूक जाएंगे और ट्रैफिक कम होने पर सुबह निकलेंगे पर सारी होटलें हाउसफुल हैं. रीवा में 2 हजार में मिलने वाले होटल रूम के 10 हजार तक चार्ज किए जा रहे हैं.''

वीडियो में देखें जबलपुर से प्रयागराज के बीच 350किमी का महाजाम (Etv Bharat)

लौटने वाला ट्रैफिक भी जबर्दस्त, इतिहास का सबसे बड़ा जाम

प्रयागराज महाकुंभ ने हर मामले में रिकॉर्ड बनाया है, वहीं अब ट्रैफिक जाम के मामले में भी रिकॉर्ड बनता जा रहा है. जबलपुर से प्रयागराज तक 350 किमी के रूट पर लगा जाम इतिहास का सबसे लंबा जाम कहा जाना अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि इससे पहले नेशनल हाईवे 30 पर ऐसा ट्रैफिक कभी नहीं देखा गया. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जबलपुर के इस रूट से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत सभी दक्षिणी राज्यों जैसे तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक आदि से लाखों की संख्या में रोज श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि अब प्रयागराज जाने वाले रूट्स के साथ-साथ लौटने वाले रूट्स पर भी महाजाम लग रहा है. यह स्थिति केवल जबलपुर रूट पर ही नहीं बल्कि उत्तरेप्रदेश के प्रयागराज को जोड़ने वाले हर रूट पर बन रही है.

biggest traffic jam in history mahakumbh 2025
प्रयागराज से 350 दूर जबलपुर तक जाम का असर (Etv Bharat)

जबलपुर टोल नाके पर रोका जा रहा ट्रैफिक

हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए जबलपुर पुलिस व जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. रीवा में लगे महाजाम के बाद जबलपुर पुलिस ने लोगों को टोल नाके के पास रोकना शुरू कर दिया है. जबलपुर के हाईवे पर भी हजारों गाड़ियों की लंबी लाइनें देखने मिल रही हैं. रविवार सुबह तक यह स्थिति कटनी में थी लेकिन कटनी से बढ़कर यह जाम सिहोरा तक पहुंच गया. जबलपुर कलेक्टर और एसपी स्थिति का जायजा लेने सिहोरा पहुंचे, जिसके बाद सिहोरा टोल नाके पर प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है.

भोपाल से आने वाहनों को भी रोका जा रहा

दूसरी ओर भोपाल की ओर से आने वाले और कटनी के रास्ते प्रयागराज जाने वाले लोगों को शहपुरा-सहजपुर टोल नाके पर रोका जा रहा है. यहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को समझाइश दी जा रही है कि आगे महाजाम की स्थिति है इसलिए वे कुछ देर इसी स्थान या होटल में रुक जाएं और सड़क खाली कर दें. शहपुरा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि प्रयागराज से बढ़ता हुआ जाम जबलपुर तक पहुंच गया है इसलिए उन्होंने लोगों को जाम से परेशान होने की बजाय रुक जाने की सलाह दी.

रीवा, सतना, जबलपुर का पुलिस बल हाईवे पर

बताया जा रहा है कि कुंभ के महाजाम को लेकर इस रूट पर आने वाले सभी प्रमुख जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. रीवा में लगे महाजाम के बाद रीवा के साथ-साख सतना, मैहर, जबलपुर तक की पुलिस को हाईवे पर तैनात किया गया है. हाईवे पर पुलिस कर्मियों की बारी-बारी से ड्यूटी लगाई जा रही है. यात्रियों के असुविधा न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा अनेके स्थानों पर खाना, पानी व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

prayagraj jabalpur route traffic jam
हाईवे पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार (Etv Bharat)

श्रद्धालुओं की मदद करें बीजेपी कार्यकर्ता : वीडी शर्मा

इस महाजाम की स्थिति पर मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से यात्रियों की मदद की अपील की है. वीडी शर्मा ने कहा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' सभी कार्यकर्त्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें. उनके भोजन और जरूरत पड़े तो ठहरने की व्यवस्था भी करें. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें. आइये इस महायज्ञ में हम अपनी भूमिका निभाएं.''

12 फरवरी के बाद जाएं प्रयागराज

प्रयागराज से लौट रहे लोग अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए सलाह दे रहे हैं कि महाजाम से फंसने से बेहतर है कि वे 12 फरवरी के बाद जाएं प्रयागराज. दरअसल, 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन होगा पर कुछ खास तिथियों पर स्नान करने के लिए करोड़ों श्रद्धालु एकसाथ प्रयागराज पहुंचना चाह रहे हैं, जिससे जाम की स्थितियां निर्मित हो रही हैं.

यह भी पढ़ें -

रीवा-यूपी बॉर्डर पर 20 किलोमीटर लंबा जाम, चाकघाट तक 10 हजार वाहन फंसे

Last Updated : Feb 10, 2025, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.