इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. हालात ये है कि गंदे पानी से भरे गड्ढों के कारण सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है. वहीं जर्जर सड़क की वजह से शहर में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. सोमवार को महिलाओं ने जर्जर सड़कों के विरोध में अनोखा प्रदर्शन करते आरोप लगाए. महिलाओं ने गंदे पानी से भरे गड्ढों में बैठकर थाली बर्तन बजाते हुए नाराजगी जाहिर की है.
गड्ढों में बैठकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं ने गंदे पानी से भरे गड्डे में बैठकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने थाली और बर्तन बजाकर प्रशासन को जगाने का किया है. प्रदर्शन के शुरू होते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने कल तक सड़क सुधारने का वादा कर जैसे तैसे गड्डे में बैठी महिलाओं को किसी तरह मनाया.
इस पर वार्ड पार्षद सोनिला मेमरोट ने कहा कि "कांग्रेस की पार्षद होने के कारण नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड बनाने में उपेक्षा की जा रही है. जिससे ट्रस्ट महिलाओं को इस तरह का विरोध करना पड़ा." उन्होंने कहा कि "वार्ड 45 से कांग्रेस का पार्षद होने के कारण अनदेखी हो रही है. यह हमारा नहीं नागरिकों का मामला है."