उज्जैन: महिदपुर के पास मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां डेलची और बरखेड़ी गांव के बीच मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोगों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.
खेतों में काम करने जा रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार सभी महिलाएं खेतों में मटर तोड़ने के लिए दूसरे गांव जा रही थी. पिकअप वाहन में करीब 2 दर्जन लोग सवार थे. वहीं, हादसे के तुरंत बाद पास के ग्रामीण और राहगीरों ने बचाव कार्य में सहयोग किया. उन्होंने पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की. इसे लेकर महिदपुर टीआई राजीव सिंह गुर्जर ने कहा, " मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. फरार ड्राइवर की तलाश के लिए क्षेत्र में छानबीन जारी है."
- जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, कोयला लदी मालगाड़ी पर गिरी हाई टेंशन लाइन
- खंडवा में बड़ा हादसा, नागपुर से इंदौर जा रही चार्टर बस नदी में गिरी, मची चीख-पुकार
वाहन के नीचे दबने से 3 की मौत
पिकअप वाहन के पलटने के से कुछ लोग वाहन के नीचे दब गए, जिसमें कंचन बाई (45), जसूदाबाई (35), और 15 वर्षीय बाला राम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, माया बाई, रेखा बाई, पायल बाई, और रंभा बाई गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें तत्काल उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा अन्य घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए महिदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.