पन्ना: जिले में एक ऐसा विद्यालय मौजूद है जहां विषैली जीव-जंतुओं ने डेरा जमा रखा है. स्कूल कैंपस में एक 50 साल से ज्यादा पुरानी इमारत मौजूद है, इसी में जहरीले जीव-जंतु रहते हैं. स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे हमेशा डर के साए में रहते हैं कि कहीं कोई जीव जंतु उन्हें न काट ले. इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को होने के बावजूद खतरनाक बिल्डिंग को जमींदोज नहीं किया जा रहा है.
बच्चों की जान का खतरा
दरअसल, शाहनगर विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला हरदुआ मेमारी नाम का एक विद्यालय है, इसमें एक इमारत लगभग 50 साल पहले बनाई गई थी. यह बिल्डिंग बिल्कुल खंडहर में तब्दील हो चुकी है, इसमें बच्चों की क्लास की बजाए अब जहरीले जीव-जंतुओं ने डेरा जमाए रखा है. सांप-बिच्छू को अकसर बच्चों ने स्कूल परिसर में घूमते हुए देखा है. बच्चे बिल्डिंग के सामने खेलते-कूदते हैं, जिससे हमेशा उन्हें खतरा बना रहता है.
- मौज में मास्साब! सतना में 6 बच्चों को पढ़ाने आते हैं 3 टीचर, लाखों में ले रहे हैं सैलर
- पन्ना में स्कूल जाने के लिए नहीं है रास्ता, जान जोखिम में डालकर खेतों की मेड़ से होकर आते-जाते हैं बच्चे
अधिकारियों को लिख चुके हैं पत्र
स्कूल के प्रिंसिपल अर्जुन सिंह ने कहा, "विद्यालय की बिल्डिंग लगभग 50 साल पुरानी है, यह इमारत कच्ची बनी हुई है इसमें जहरीले जीव-जंतु अपना डेरा जमाए हुए हैं. संबंधित अधिकारियों को बिल्डिंग को जमींदोज करने के लिए एक लेटर लिखकर दे चुका हूं. लेकिन उनके द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. मैं चाहता हूं कि उसे तोड़कर वहां पर एक मंच बनाया जाए."