ETV Bharat / state

ये स्कूल है या भुतहा खंडहर? 50 साल पुराना सांप-बिच्छुओं का घर स्कूल की इमारत - PANNA SCHOOL POOR CONDITION

पन्ना के शाहनगर विकासखंड में स्थित माध्यमिक शाला हरदुआ की 50 साल से अधिक पुरानी इमारत बनी बच्चों के लिए खतरा

PANNA NEWS
खंडहर में तब्दील हो चुकी स्कूल की बिल्डिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 4:10 PM IST

पन्ना: जिले में एक ऐसा विद्यालय मौजूद है जहां विषैली जीव-जंतुओं ने डेरा जमा रखा है. स्कूल कैंपस में एक 50 साल से ज्यादा पुरानी इमारत मौजूद है, इसी में जहरीले जीव-जंतु रहते हैं. स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे हमेशा डर के साए में रहते हैं कि कहीं कोई जीव जंतु उन्हें न काट ले. इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को होने के बावजूद खतरनाक बिल्डिंग को जमींदोज नहीं किया जा रहा है.

बच्चों की जान का खतरा

दरअसल, शाहनगर विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला हरदुआ मेमारी नाम का एक विद्यालय है, इसमें एक इमारत लगभग 50 साल पहले बनाई गई थी. यह बिल्डिंग बिल्कुल खंडहर में तब्दील हो चुकी है, इसमें बच्चों की क्लास की बजाए अब जहरीले जीव-जंतुओं ने डेरा जमाए रखा है. सांप-बिच्छू को अकसर बच्चों ने स्कूल परिसर में घूमते हुए देखा है. बच्चे बिल्डिंग के सामने खेलते-कूदते हैं, जिससे हमेशा उन्हें खतरा बना रहता है.

स्कूल की इमारत से निकलते हैं विषैली जीव-जंतु (ETV Bharat)

अधिकारियों को लिख चुके हैं पत्र

स्कूल के प्रिंसिपल अर्जुन सिंह ने कहा, "विद्यालय की बिल्डिंग लगभग 50 साल पुरानी है, यह इमारत कच्ची बनी हुई है इसमें जहरीले जीव-जंतु अपना डेरा जमाए हुए हैं. संबंधित अधिकारियों को बिल्डिंग को जमींदोज करने के लिए एक लेटर लिखकर दे चुका हूं. लेकिन उनके द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. मैं चाहता हूं कि उसे तोड़कर वहां पर एक मंच बनाया जाए."

पन्ना: जिले में एक ऐसा विद्यालय मौजूद है जहां विषैली जीव-जंतुओं ने डेरा जमा रखा है. स्कूल कैंपस में एक 50 साल से ज्यादा पुरानी इमारत मौजूद है, इसी में जहरीले जीव-जंतु रहते हैं. स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे हमेशा डर के साए में रहते हैं कि कहीं कोई जीव जंतु उन्हें न काट ले. इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को होने के बावजूद खतरनाक बिल्डिंग को जमींदोज नहीं किया जा रहा है.

बच्चों की जान का खतरा

दरअसल, शाहनगर विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला हरदुआ मेमारी नाम का एक विद्यालय है, इसमें एक इमारत लगभग 50 साल पहले बनाई गई थी. यह बिल्डिंग बिल्कुल खंडहर में तब्दील हो चुकी है, इसमें बच्चों की क्लास की बजाए अब जहरीले जीव-जंतुओं ने डेरा जमाए रखा है. सांप-बिच्छू को अकसर बच्चों ने स्कूल परिसर में घूमते हुए देखा है. बच्चे बिल्डिंग के सामने खेलते-कूदते हैं, जिससे हमेशा उन्हें खतरा बना रहता है.

स्कूल की इमारत से निकलते हैं विषैली जीव-जंतु (ETV Bharat)

अधिकारियों को लिख चुके हैं पत्र

स्कूल के प्रिंसिपल अर्जुन सिंह ने कहा, "विद्यालय की बिल्डिंग लगभग 50 साल पुरानी है, यह इमारत कच्ची बनी हुई है इसमें जहरीले जीव-जंतु अपना डेरा जमाए हुए हैं. संबंधित अधिकारियों को बिल्डिंग को जमींदोज करने के लिए एक लेटर लिखकर दे चुका हूं. लेकिन उनके द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. मैं चाहता हूं कि उसे तोड़कर वहां पर एक मंच बनाया जाए."

Last Updated : Dec 31, 2024, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.