मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संबंध बनाने का दबाव बनाता है कंपनी का एचआर, महिला कर्मचारियों ने लगाए गंभीर आरोप - INDORE WEST ELECTRICITY COMPANY

इंदौर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के एचआर पर कर्मचारियों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, गठित की गई जांच कमेटी.

INDORE WEST ELECTRICITY COMPANY
विद्युत वितरण कंपनी के एचआर पर लगे आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 12:22 PM IST

इंदौर: पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने कंपनी में ही पदस्थ एचआर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत कार्यालय यंत्री पश्चिमी शहर संभाग से की है. कार्यालय यंत्री ने जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है. कई पीड़ितों ने मानव संसाधन अधिकारी पर कार्यालय में परेशान करने, अनैतिक संबंध बनाने व भ्रष्टाचार करने के दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं.

विद्युत वितरण कंपनी के एचआर पर लगे आरोप

पीड़ितों ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया, ''कार्यालय द्वारा संबंधित महिला अधिकारियों को मीटर रीडिंग, रिप्लेसमेंट और ठेकेदार से संबंधित बिल चेक कर कार्यपालन यांत्रिक के समक्ष प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्य में काफी समय से एचआर द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उनकी बातों को मानने से इनकार करने पर उनके द्वारा अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. महिला कर्मचारी इस मामले पर पहले भी प्रबंधन को शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही महिलाओं की सेवा समाप्त करने की धमकी भी दी जा रही है.''

अधिकारियों ने किया जांच कमेटी का गठन

कुछ महिलाओं ने तो यह भी आरोप लगाए हैं कि '' एचआर महिला अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनैतिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाते हैं और जो महिला उनकी बातों को मानने से इनकार कर रही है, उन्हें अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है.'' शिकायत के बाद संबंधित अधिकारियों ने इस पूरे मामले में एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है. यह जांच कमेटी 30 दिनों में विभिन्न बिंदुओं की जांच कर एक रिपोर्ट बनाएगी, उसके बाद संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी.

30 दिनों बाद आएगी जांच रिपोर्ट

इस मामले को लोकर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के डीई प्रदीप धाकड़ने कहा, '' मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है और जांच कमेटी के द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर आगे कार्रवाई करेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details