इंदौर: पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने कंपनी में ही पदस्थ एचआर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत कार्यालय यंत्री पश्चिमी शहर संभाग से की है. कार्यालय यंत्री ने जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है. कई पीड़ितों ने मानव संसाधन अधिकारी पर कार्यालय में परेशान करने, अनैतिक संबंध बनाने व भ्रष्टाचार करने के दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं.
विद्युत वितरण कंपनी के एचआर पर लगे आरोप
पीड़ितों ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया, ''कार्यालय द्वारा संबंधित महिला अधिकारियों को मीटर रीडिंग, रिप्लेसमेंट और ठेकेदार से संबंधित बिल चेक कर कार्यपालन यांत्रिक के समक्ष प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्य में काफी समय से एचआर द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उनकी बातों को मानने से इनकार करने पर उनके द्वारा अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. महिला कर्मचारी इस मामले पर पहले भी प्रबंधन को शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही महिलाओं की सेवा समाप्त करने की धमकी भी दी जा रही है.''