ETV Bharat / state

धान के खेत में बैठा था 16 फीट लंबा अजगर, सियार को गया डकार, देखें वीडियो

शिवपुरी में धान के खेत में निकला विशालकाय अजगर. सर्प विशेषज्ञ ने भारी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

SHIVPURI 16 FEET LONG PYTHON
धान के खेत में दिखा 16 फीट लंबा अजगर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

शिवपुरी: करैरा विधानसभा के सीहोर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दौनी गांव में धान के खेत पर 16 फीट लंबा अजगर बैठा दिखाई दिया. अजगर को देखकर खेत में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई. ये अजगर सियार का शिकार कर दबोचे हुए बैठा था, जिसे देख मजदूर और किसान सहम गए और शोर करते हुए वहां से भाग खड़े हुए. मजदूरों की आवाज सुन खेत पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और सर्प मित्र को दी.

शिकार कर खेत में बैठा था अजगर

बता दें कि ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया. इसी दौरान मौके पर सर्प मित्र सलमान पठान पहुंच गया, जिसने कड़ी मशक्कत कर 16 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक सीहोर थाना क्षेत्र के दौनी गांव में किसान के खेत में धान की फसल कटी हुई रखी थी. जिसमें 16 फीट लंबा अजगर एक सियार का शिकार कर बैठा हुआ था.

अजगर देख मजदूरों की हालत खराब (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

बकरी के बच्चे को कब्र में घसीट ले गया अजगर, मैहर में विशालकाय पाइथन देख दंग रह गए लोग

मंडला में अजगर ने बूढ़े किसान के गले में डाला ऐसा फंदा, जान देकर ही मिली मुक्ति

कड़ी मशक्कत से अजगर का हुआ रेस्क्यू

सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया, " अजगर ने एक सियार को जकड़ रखा था. उसकी जकड़ से सियार की मौत हो चुकी थी. वह एकांत में सियार को अपना निवाला बनाने की फिराक था, लेकिन इससे पहले उसे मजदूरों ने देख लिया था. अजगर को लगभग एक घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया हैं. इसे नरवर के घने जंगल में जाकर छोड़ा जाएगा."

शिवपुरी: करैरा विधानसभा के सीहोर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दौनी गांव में धान के खेत पर 16 फीट लंबा अजगर बैठा दिखाई दिया. अजगर को देखकर खेत में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई. ये अजगर सियार का शिकार कर दबोचे हुए बैठा था, जिसे देख मजदूर और किसान सहम गए और शोर करते हुए वहां से भाग खड़े हुए. मजदूरों की आवाज सुन खेत पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और सर्प मित्र को दी.

शिकार कर खेत में बैठा था अजगर

बता दें कि ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया. इसी दौरान मौके पर सर्प मित्र सलमान पठान पहुंच गया, जिसने कड़ी मशक्कत कर 16 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक सीहोर थाना क्षेत्र के दौनी गांव में किसान के खेत में धान की फसल कटी हुई रखी थी. जिसमें 16 फीट लंबा अजगर एक सियार का शिकार कर बैठा हुआ था.

अजगर देख मजदूरों की हालत खराब (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

बकरी के बच्चे को कब्र में घसीट ले गया अजगर, मैहर में विशालकाय पाइथन देख दंग रह गए लोग

मंडला में अजगर ने बूढ़े किसान के गले में डाला ऐसा फंदा, जान देकर ही मिली मुक्ति

कड़ी मशक्कत से अजगर का हुआ रेस्क्यू

सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया, " अजगर ने एक सियार को जकड़ रखा था. उसकी जकड़ से सियार की मौत हो चुकी थी. वह एकांत में सियार को अपना निवाला बनाने की फिराक था, लेकिन इससे पहले उसे मजदूरों ने देख लिया था. अजगर को लगभग एक घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया हैं. इसे नरवर के घने जंगल में जाकर छोड़ा जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.