इंदौर: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर पूरे देश में उत्साह है. देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं. कलाकार अपनी कला के माध्यम से इस आयोजन की सराहना कर रहे हैं. इंदौर के एक युवा आर्टिस्ट ने महाकुंभ को लेकर एक अनोखी पेंटिंग बनाई है, जो सुर्खियों में है. इस पेंटिंग की खास बात ये है कि ये दिखने में जरूर AI जनरेटड इमेज लग रही हो पर ये डिजिटली तैयार की गई है.
डिजिटल ब्रश से बनाई पेंटिंग
इंदौर के रहने वाले आर्टिस्ट अनमोल माथुर ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अलग-अलग तरीके की कई पेंटिंग बनाई हैं. अनमोल ने इन पेंटिंग्स को बिना कलर और ब्रश के बनाया है. दरअसल, ये पेंटिंग उन्होंने डिजिटली बनाई है और यह पेंटिंग इस समय काफी चर्चाओं में हैं. लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.