मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम चौपाल में इंदौर कलेक्टर से बोला किसान- 'साहब, मैं जिंदा हूं कागजों में मृत घोषित कर दिया' - indore update

Indore Collector Khat Chaupal : इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने गौतमपुरा के समीप ग्राम चितौडा पहुंचकर ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई . इस दौरान कलेक्टर ने खटिया पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. एक किसान ने बताया "मैं जिंदा और मुझे कागजों में मृत बता दिया गया है."

Indore Collector Khat Chaupal
ग्राम चौपाल में इंदौर कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 10:13 AM IST

ग्राम चौपाल में इंदौर कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

इंदौर।कलेक्टर आशीष सिंह ने ग्रामीणों से संवाद शुरू करते उनकी समस्या व मांगें जानी. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, गांव में व्याप्त गंदगी, कीचड़, खेत जाने वाले रास्ते, नलजल योजना की समस्या के साथ ही स्ट्रीट लाइट, स्कूल बिल्डिंग से संबंधित समस्याएं बताईं. कई लोगों ने आवास योजना से जुड़ी समस्या बताई. कुछ दिव्यांगजन भी कलेक्टर की चौपाल में पहुंचे. इनकी समस्या सुनकर कलेक्टर ने तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के आदेश दिए. दिव्यांग को तीन दिन में बैटरी चालित गाड़ी देने के आदेश भी मौके पर दिए.

ग्राम चौपाल में महिलाओं ने भी अपनी समस्या रखी

चौपाल में पहली बार महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची.उन्होंने भी खुलकर अपनी समस्या बताई. कलेक्टर ने मौके पर समस्याएं हल करने के आदेश दिए. बुजुर्गों ने कहा कि हमारे गांव को जिला प्रशासन गोद ले ले तो ज्यादा अच्छा रहेगा. एक ग्रामीण ने बताया "बिजली गिरने से मेरी गाय मार गई, जो 10 लीटर दूध देती थी. अधिकारी कोई सहायता नहीं कर रहे." इस पर कलेक्टर ने तुरंत सम्बंधित अधिकारी को बुलाया और 7 दिन में सहायता राशि देने के आदेश दिए. किसान कैलास पितावली ने बताया "मैं जिंदा हूं और मुझे कागजो में मृत घोषित कर दिया गया. किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही." इस पर कलेक्टर ने पटवारी से पूछा कि ये कैसे हुआ तो पटवारी ने बताया गांव में कैलाश नाम के दो व्यक्ति थे, एक की मृत्यु हो गई और गलती से पोर्टल पर इनकी एंट्री हो गई. कलेक्टर ने तुरंत इस संबंध में निराकरण करने के आदेश दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

B.Ed की फर्जी डिग्री से 56 शिक्षकों की नियुक्ति की शिकायत, Indore कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

भू माफिया के अवैध कारोबार पर चला बुलडोजर, इंदौर कलेक्टर ने क्विक यार्ड बार का लाइसेंस निरस्त कर की कार्रवाई

सभी विभागों के स्टॉल लगाए, मौके पर ही समस्या का निराकरण

कलेक्टर आशीष सिंह के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत पटेल भी चौपाल में रहे. यहां पर ग्रामीण आत्माराम पटेल, अम्बाराम राठौर, रणछोड़ राठौर, सत्यनारायण दलाल, शुभाष पटेल कान्हा पटेल, धर्मेंद्र राठौर, यशवंत राठौर ने ग्रामीण परंपरा के अनुसार गेहूं, चने की फसल व गाजर के गुलदस्ते बनाकर कलेक्टर का स्वागत किया. चौपाल के दौरान कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, महिला बाल विकास, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के स्टॉल लगे. जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा आईपीसी बैंक के एमडी आलोक जैन, जनपद पंचायत सीईओ मोहन लाल वर्मा, खाद्द विभाग के दिलीप मनवारे, गणेश कुमावत, महिला बाल विकास से अनिता जोशी, तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल आदि चौपाल में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details