इंदौर।इंदौर में स्वच्छता अब आदत ही नहीं बल्कि विरासत बन चुकी है, जिसके संस्कार बड़ों से लेकर बच्चों को दिए जाते हैं. इन दोनों संस्कार की ऐसी ही नसीहत राज मोहल्ला स्थित वाल्मीकि समाज की बस्ती में दिया जा रहा है. जहां आयोजित गरबा बाकायदा स्वच्छता की थीम पर और झाड़ू लगाते हुए आयोजित हो रहा है. वाल्मीकि पंचायत गरबा मंडल राज मोहल्ला द्वारा यह अनूठा गरबा आयोजित किया जा रहा है. जिसमें गरबा मंडल से जुड़े परिवारों की बेटियां और महिलाएं सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं.
इंदौर नगर निगम ने उपलब्ध कराई ड्रेस
गरबा करने के लिए बाकायदा सदस्यों ने नगर निगम द्वारा दी गई साड़ी और कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है. इसके अलावा बाकायदा म्यूजिक भी नगर निगम द्वारा तैयार स्वच्छता गान के आधार पर ही तैयार किया गया है. शाम होते ही गरबा मंडल की सभी बालिकाएं बाकायदा नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों की ड्रेस में झाड़ू लेकर मौजूद रहती हैं. इसके बाद यह अनूठा गरबा स्वच्छता संबंधी गानों पर शुरू हो जाता है. इस दौरान बालिकाओं द्वारा आकर्षक और मनोरंजन प्रस्तुति दी जाती है.
सफाई मित्र के परिवारों की सक्रियता से गरबा
इस दौरान उत्साहवर्धन के लिए परिवार के सदस्य और कॉलोनी के लोग भी मौजूद रहते हैं. विगत दिनों यहां नगर निगम कमिश्नर भी गरबा आयोजन में शामिल हुए, जहां महा वाल्मीकि पंचायत गरबा मंडल राजमोहल्ला द्वारा वाल्मीकि कालोनी की सफ़ाई मित्र की बालिकाओं ने सुंदर गरबा प्रस्तुति दी. सफ़ाई मित्र के बच्चों ने स्वच्छता का संदेश गरबे के माध्यम से दिया गया. इस मौके पर आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सफाई मित्र के बच्चों और सफाई मित्रों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई.
जन सहयोग के साथ स्वच्छता का संदेश
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, महा वाल्मीकि पंचायत के अध्यक्ष विक्की पथरोड पटेल सचिन पथरोड संदीप पथरोड भी उक्त अयोजन में सम्मिलित हुए. गरबा मे स्वच्छता के संदेश को लेकर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने कहा "नवरात्रि को लेकर सभी जगह उल्लास का माहौल है. जन सहयोग के साथ हम स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश कर रहे है स्वच्छता का सर्वेक्षण भी जल्द होने वाला है और हम सफाई मे कैसे अच्छे बने रहें, इसके लिए सभी के समन्वित प्रयास जरूरी है. इस दौरान आयुक्त शिवम वर्मा ने सभी प्रतिभागियों की तारीफ भी की."