इंदौर।डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया "मोबाइल लूट की घटनाएं सामने आ रही थीं. जब मामलों की जांच की गई और सीसीटीवी देखे गए तो पता चला कि बदमाश रुस्तम का बगीचा पाटनीपुरा की तरफ भागे हैं. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल लूट करने वाले बदमाश मनु उर्फ मनोज वर्मा, चीनू उर्फ नीरज, जय खांडेकर मेघदूत चौपाटी पर चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. जिन्हें मैरियट होटल के पीछे से घेराबंदी कर पकड़ा गया."
गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से कई केस दर्ज
पूछताछ करने पर बदमाशों ने विजयनगर क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट को स्वीकार किया, जिनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और वाहन बरामद किया. वाहन की डिक्की में रखे 17 अन्य मोबाइल भी बरामद किए गए. इनके अलावा दो अन्य आरोपियों ने बताया कि वह तीनों नशा करने के आदी हैं. अपनी गर्लफ्रेंड के खर्च उठाने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे और दो पहिया वाहन भी चोरी करते थे. आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं. जयंत उर्फ जय पर 8 अपराध दर्ज हैं वहीं मन्नू उर्फ मनोज पर 17 अपराध दर्ज हैं. चीनू उर्फ नीरज पर कुल 6 मामले दर्ज हैं.
ALSO READ: |