इंदौर: लसूड़िया थाना पुलिस ने एक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में इस मामले को लेकर कई खुलासे भी सामने आए हैं. बता दें कि बीते दिनों चेहरे पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहन एक पैथोलॉजी लैब में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें लाखों रुपए की चोरी की गई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह खुद की बीमारी का इलाज कराने और मकान के कर्ज को उतारने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने कहा कि वह खुद हार्ट पेशेंट है और उज्जैन में न्यूरोलॉजिस्ट के पास वह इलाज कराने गया था. बीमारी के कारण लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं, जिससे परेशान होकर उसने चोरी करने का प्लान तैयार किया था.
बता दें कि युवक पर 4 लाख 35 हजार नकद चोरी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में 23 अगस्त को फरियादी सफदर नदीम ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक युवा फेस मास्क पहने चोरी करते नजर आया, लेकिन मास्क की वजह से पहचान नहीं हो पा रही थी. इसके बाद टेक्निकल आधार पर आरोपी की पहचान की गई और संदेही लक्ष्मी नारायण उर्फ लच्छू पिता गेंदालाल चौहान को पकड़ा गया.