मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से गायों की तस्करी, कंटेनर से गायें व बछड़े बरामद, हथियार लेकर चल रहे हैं तस्कर - indore cows smuggling - INDORE COWS SMUGGLING

इंदौर में एक कंटेनर से गाय व बछड़ों को जब्त किया गया है. गायों की तस्करी की सूचना मिलते ही बजरंग दल के लोगों ने कंटेनर को घेरकर रोका और दो लोगों के साथ ही कंटेनर को पुलिस के हवाले किया. तस्करों से हथियार भी जब्त किया गया है.

indore cows smuggling
इंदौर से गायों की तस्करी कंटेनर गायें व बछड़े बरामद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 3:25 PM IST

कंटेनर से बरामद गायों व बछड़ों को गौशाला भेजा

इंदौर।इंदौर जिले व आसपास से गायों की तस्करी लगातार हो रही है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में कंटेनर को पकड़ा. इसमें गाय व बछड़े भरे थे. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कंटेनर को पुलिस को सौंपा है. पुलिस ने पूरे मामले में पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इन गायों को हैदराबाद सहित अन्य जगहों पर ले जाया जा रहा था. कंटेनर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कंटेनर से बरामद गायों व बछड़ों को गौशाला भेजा

तेजाजी नगर पुलिस ने कंटेनर में भरी गाय व बछड़ों का रेस्क्यू कर गौशाला भेजा. कंटेनर में मौजूद अफजल शाजापुर का रहने वाला है. इसके साथ ही लखन पंडित को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. बता दें कि आरोपी अपने कंटेनर में अवैध तरीके से एक हथियार भी लेकर चल रहे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी गाय और बछड़ों को सही सलामत ले जाने के लिए किसी भी हरकत को अंजाम दे सकते थे. आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी है.

ये खबरें पढ़ें...

गौवंश से भरा ट्रक जब्त, गायों को निर्ममतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा था, आरोपी गिरफ्तार

हे राम, गौवंश की ऐसी दुर्दशा! ट्रक का डबल पार्टीशन कर भूसों की बोरी के नीचे कीड़ों मकोड़ों की तरह भरा गायों को

इंदौर से हैदराबाद हो रही है गायों की तस्करी

पता चला है कि गाय और बछड़ों को हैदराबाद सहित कई जगहों पर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. हैदराबाद सहित अन्य जगहों पर ये किन लोगों को ये गाय और बछड़े देने जा रहे थे, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही ये कहां से इतनी बड़ी तादाद में गाय ओर गाय बछड़ों को लाए थे, इसके बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details