इंदौर।शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बिल्डर के घर में घुसकर बदमाशों ने 25 लाख रुपए की लूट कर ली. बिल्डर ने तुकोगंज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, लूट की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है.
इंदौर में दिनदहाड़े बिल्डर के घर में घुसे नकाबपोश, पिस्टल दिखाकर लूटपाट - INDORE ROBBERY
इंदौर में सोमवार सुबह दिनदहाड़े एक कॉलोनाइजर के घर में हथियारों से लैस नकाबपोश घुस गए. देखते ही देखते बदमाश लूटपाट कर फरार हो गए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 11, 2024, 2:26 PM IST
तुकोगंज थाना क्षेत्र के रेस कोर्स रोड पर रहने वाले कॉलोनानाइजर कमलेश अग्रवाल के घर में सुबह पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश वहां पर पहुंचे और हाथों में पिस्टल लेकर उन्होंने कमलेश अग्रवाल को धमकाया. इस दौरान पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने कमलेश अग्रवाल के गले से सोने की चेन और हाथ सोने का ब्रेसलेट लूट लिया. कमलेश अग्रवाल ने शोर मचाया तो उनका भतीजा नीलेश अग्रवाल और दिशांत अग्रवाल भी मौके पर आए.
- लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
- सराफा व्यापारी से लाखों की लूट, मोटर साइकिल से गिराया और अड़ा दिया कट्टा
शोर सुनकर आए परिजनों को भी लूटा
बदमाशों ने पिस्टल से फायर करने की धमकी देते हुए उनसे भी सोने-चांदी के जेवरात उतार लिए, लेकिन इसी दौरान जब कमलेश अग्रवाल ने शोर मचाया तो पड़ोस में रहने वाले पिंकेश अग्रवाल ने बदमाशों को लूटकर भागते हुए देखा. उन्होंने रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों के हाथ में पिस्टल देखकर वह खामोश हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव का कहना है "आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है."