मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में 'मौत' बनकर आया ट्रक, बाइक सवारों को उड़ाया, दो लोगों की मौत - INDORE ROAD ACCIDENT

इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.

Truck collided with bike in indore
इंदौर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 4:29 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक्सीडेंट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में क्षिप्रा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की इलाज के दौरान इंदौर के निजी अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जप्त किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

फैक्ट्री से घर जा रहे थे बाइक सवार
घटना इंदौर के क्षिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया चौकी स्थित सेंट्रल पॉइंट के पास की है. बाइक सवार दो युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक विकास राणावत और चंद्रकांत मोरे एक फैक्ट्री में मटेरियल पैकेजिंग का काम करते थे. वह फैक्ट्री से अपना काम खत्म कर घर की ओर जा रहे थे. तभी सेंट्रल पॉइंट पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे चंद्रकांत मौर्य की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल विकास राणावत को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.

इंदौर में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत (ETV Bharat)
ट्रक के केबिन में फंसा रहा ड्राइवर (ETV Bharat)

बस और ट्रक की भिंडत, केबिन में फंसा रहा ड्राइवर
पन्ना जिले में गुनौर से कटनी जा रहे ट्रक की बस से भिड़ंत हो गई, जिससे ट्रक ड्राइवर वाहिद खान केबिन में फंस गया. दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर भाग खड़ा हुआ और ड्राइवर को तड़पता हुआ छोड़ गया. करीब एक घंटे तक ट्रक ड्राइवर तड़पता रहा. चालक के साथ ट्रक में लदे गल्ले का व्यापारी भी साथ था उसे चोटे नहीं आईं. उसने किसी तरह ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद व्यापारी एवं ग्रामीणों ने जेसीबी से केबिन का लोहा खींच कर ड्राइवर को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के दोनों पैर फैक्चर हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details